कुश्ती जीतने वाले जिंदर को इनाम में मोटरसाइकल

By: Nov 19th, 2019 12:02 am

नंगल – करीबी गांव नानग्रां में दंगल कमेटी, पंचायत व गांववासियों के सहयोग से वार्षिक छिंज मेले का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस मौके पर पंजाब, हरियाणा, यूपी, हिमाचल प्रदेश व दिल्ली आदि से आए करीब 200 पहलवानों ने अपनी ताकत का जौहर दिखाया। इस मौके पर तीन बड़ी झंडी की कुश्तियां हुई। सबसे बड़ी झंडी की कुश्ती तीर्थ फगवाड़ा व जिंदर पटियाला के बीच हुई, जिसमें जिंदर पटियाला विजयी रहा। विजेता पहलवान को कमेटी की ओर से मोटरसाइकल व दूसरे स्थान पर आने वाले पहलवान को सोने की अंगूठी ईनाम में दी। इस मौके पर मुख्य मेहमान के तौर पर विशेष तौर से पधारे स्पीकर राणा केपी सिंह ने कहा कि कुश्ती हमारे अमीर पंजाबी विरसे का अहम अंग है। नौजवान पीढ़ी को पहलवानों से प्रेरणा लेनी चाहिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App