केंटोनमेंट स्कूल में रंगारंग कार्यक्रम

By: Nov 3rd, 2019 12:20 am

छात्रों ने दी एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां, होनहारों पर बरसे इनाम

डलहौजी –अखिल भारतीय डिफेंस ,स्टेट फोरम की जनरल बाडी की तीन दिवसीय बैठक का आयोजन डलहौजी क्लब परिसर में किया गया। बैठक में रिटायर्ड डायरेक्टर जनरल डिफेंस, स्टेट एवं चीफ  एक्सक्यूटिव आफिसर दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ डीडीसीए रवि कांत चोपड़ा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। बैठक की अध्यक्षता साहित्य अवार्ड विनर सेवक नैयर ने की। बैठक में फोरम के अध्यक्ष एसएन बनर्जी, महासचिव बीके कौल, प्रिंसीपल डायरेक्टर डिफेंस स्टेट रिटायर्ड अश्वनी कुमार भी विशेष तौर से मौजूद रहे। बैठक में महासचिव ने फोरम के उद्देश्यों की जानकारी देते हुए बताया कि अखिल भारतीय डिफेंस ,स्टेट फोरम एक पंजीकृत संस्था है, जो कि पूरे देश में कार्यरत है, जिसका उद्देश्य आपसी भाईचारे को बढ़ावा देना है और वरिष्ठ नागरिकों को हर क्षेत्र में हरसंभव सहायता प्रदान करना है। वर्तमान में यह समाज कल्याण के कार्यों में भी कार्यरत है। इस कड़ी में केरल में आई प्राकृतिक आपदा के समय फोरम ने रेडक्रॉस सोसायटी के सहयोग कर मॉकड्रिल से राहत का कार्य किया था। उन्होंने बताया कि सरकार का जो दिल्ली से मुंबई तक ग्रीन बेल्ट बनने जा रहा है उस विषय पर फोरम किस प्रकार सहयोग कर सकता है, के बारे में चर्चा की गई। समापन मौके पर केंटोनमेंट स्कूल डलहौजी बकलोह के बच्चों ने देशभक्ति पर आधारित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए। इस अवसर पर देश के विभिन्न हिस्सों से आए प्रतिनिधियों को इस कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए मुख्यातिथि द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। बैठक में देश के विभिन्न हिस्सों से वेटेरन फोरम के 160 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App