केजरीवाल सरकार की सौगात, नए वॉटर और सीवर कनेक्शन पर डिवेलपमेंट और इन्फ्रास्ट्रक्चर चार्ज नहीं

By: Nov 22nd, 2019 3:45 pm

दिल्ली में पानी और प्रदूषण पर घमासान जारी है। केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के ट्वीट के बाद आज सीएम अरविंद केजरीवाल ने पानी पर राजनीति नहीं करने की बात दोहराई। दिल्ली के सीएम ने साथ में यह कबूल भी किया कि राजधानी में अभी भी 125 जगहों पर गंदे पानी की समस्या है, जिसे दूर किया जा रहा है। केजरीवाल ने दिल्ली वालों को नए पानी और सीवर कनेक्शन पर भी बड़ी राहत का ऐलान किया।मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि नए पानी और सीवर के कनेक्शन के लिए अब सिर्फ 2310 रुपये ही लगेंगे, पहले इसके लिए एक लाख 14 हजार तक खर्च करना पड़ता था। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनके सरकार संभालने के बाद 2300 से अधिक इलाकों में पीने के लिए गंदा पानी आता था। अब वह संख्या कम होकर 125 हो गई है।

दिल्ली में 125 इलाकों में अभी भी गंदा पानी

बीआईएस सैंपल रिपोर्ट पर हमलावर रहे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज पानी पर राजनीति नहीं करने की नसीहत दी। उन्होंने कहा, ‘जब हमारी सरकार बनी थी तो 2300 से ज्यादा ऐसे इलाके थे जहां गंदा पानी आता था। अब 125 ऐसे इलाके हैं जहां गंदा पानी आता है। मैं पानी पर राजनीति नहीं करना चाहता हूं। जहां भी साफ पानी नहीं आ रहा है, वहां पाइपलाइन बदला जाएगा। हमने बहुत से इलाकों की पाइपलाइन बदली भी है और बाकी इलाकों में काम जारी है।’


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App