केनरा ने पूरे किए 114 साल

चंडीगढ़ स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में कस्टमर मीट के साथ मनाया दिवस

चंडीगढ़ – चंडीगढ़ स्थित केनरा बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय में बैंक का 114वां स्थापना दिवस ‘कस्टमर मीट’ के आयोजन के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सर्किल प्रमुख बीपी जाटव, डीजीएम प्रभात किरण और सुच्चा राम तथा क्षेत्रीय प्रमुख सतिंदर कुमार की मौजूदगी में की। कार्यक्रम की शुरुआत बैंक के संस्थापक  अम्मेमबल सुब्बा राव पाई को याद कर द्वीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई, जिसके बाद बैंक की विरासत को दर्शाता एक वीडियो क्लिप दर्शको को दिखाया गया। सर्किल प्रमुख ने अपने संबोधन में बैंक और उपभोक्ताओं के आपसी विकास को परिभाषित करती बैंक की टैगलाइन ‘टूगैदर वी कैन’ पर अपने विचार व्यक्त किए। ग्राहकों को हाल ही में शुरू किए गए कई वित्तीय उत्पादों से अवगत करवाया गया और साथ ही तकनीकों का उपयोग कर बैंकिंग प्रक्रियाओं को अधिक सरल बनाने पर भी बल दिया। कार्यक्रम के दौरान केक भी काटा गया, जिसके बाद उपभोक्ताओं के सुझाव आमंत्रित किए गए। कार्यक्रम का अंत डीजीएम सुच्चा राम के दिए गए आभार व्यक्त से हुआ। बैंक की स्थापना वर्ष 1906 में ‘केनरा बैंक हिंदू परमानेंट फंड’ के रूप में लोकोपकारक स्वर्गीय अम्मेमबल सुब्बा राव पाई द्वारा की गई थी, जो कि बाद में एक लिमिटेड कंपनी के रूप वर्ष 1910 में ‘केनरा बैंक लिमेटिड’ बना। राष्ट्रीयकरण के बाद बैंक का स्वरूप 1969 में ‘केनरा बैंक’ के रूप में बदला।