कैंब्रिज स्कूल को आलओवर बेस्ट का खिताब

By: Nov 8th, 2019 12:20 am

तीन दिवसीय जिला स्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन का समापन, होनहारों को मिला सम्मान

कुल्लू – राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छात्र ढालपुर कुल्लू में आयोजित बाल विज्ञान सम्मेलन के समापन पर प्रधानाचार्य भीम कटोच  ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने सम्मेलन में विजेता रहे प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। वहीं अध्यापक संघ की ओर से विनोद शर्मा ने सम्मेलन में उपस्थित सभी स्कूलों का आभार व्यक्त किया । प्रारंभिक शिक्षा विभाग की ओर से कार्यक्रम का संचालन कर रही जिला विज्ञान पर्यवेक्षक जूही चड्ढा ने बताया कि जिला स्तर पर विजेता रही टीमों को राज्य स्तर में कुल्लू जिला का नेतृत्व करने का मौका मिलेगा। इस दौरान जिला स्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन के समापन समारोह में विजेता टीमों को पुरस्कृत किया गया, जिनमें एक्टिविटी कॉर्नर के जूनियर रूरल में एलएमएस स्कूल कलैहली की सूर्यांशी प्रथम, कैंब्रिज स्कूल मौहल का मिशेल द्वितीय तथा वीपीएस स्कूल निथर का मुकुल तृतीय स्थान पर रहा। जूनियर अर्बन में एलएमएस स्कूल कुल्लू का शेरिक, हिमालयन पब्लिक स्कूल आनी का दीक्षित ठाकुर तथा डे स्टार मनाली की वाणी मेहंदीरत्ता, सीनियर रूरल में अर्जुन ठाकुर, शिवांश तथा अश्रुत शर्मा जबकि सीनियर अर्बन में पंकज, पायल तथा कृष सूद, सीनियर सेकंडरी वर्ग में चैतन्य, यशस्वी तथा कार्तिक पहले, दूसरे एवं तीसरे स्थान पर रहे। मॉडल प्रदर्शनी में ट्रिनिटी स्कूल बंजार के रोहित शर्मा पहलेए स्नोवर वैली पब्लिक स्कूल बजौरा का मेहर ठाकुर दूसरे तथा राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय आनी का प्रियांशु दीक्षित तीसरा स्थान पाने में कामयाब रहा । मैथेमैटिक्स ओलंपियाड के जूनियर वर्ग में कैंब्रिज स्कूल का विनायका पहले, वीपीएस निथर का नूतन शर्मा दूसरे तथा मिडल स्कूल गोही की दिया ठाकुर को तीसरे स्थान के लिए नवाजा गया । सीनियर वर्ग में वंशज गुप्ता, मनीषा ठाकुर तथा आदर्श सीनियर सेकंडरी वर्ग में शौर्य शर्मा, टीकम राम तथा पीयूष वर्मा ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने में कामयाबी हासिल की । प्रोजेक्ट रिपोर्ट्स के जूनियर रूरल में किंजल व शगुन जूनियर अर्बन में सौरभ कुमार व कनिका, सीनियर रूरल में नेहा, काव्य कपूर, संपदा राणा तथा दिवांशु, सीनियर अर्बन में आयुष चौधरी, अखिलेश, साक्षी चौधरी व मेहक तथा सीनियर सेकंडरी वर्ग में सिमरन, निखिल, सांवली सूद व आयुष कुमार की रिपोर्ट्स का चयन राज्य स्तर के लिए किया गया । सम्मेलन की रोमांचक प्रतियोगिता क्वीज के जूनियर अर्बन में कुल्लू खंड से कैंब्रिज स्कूल मौहल के  विवेक दुग्गल व सर्वेश्वर सिंह प्रथम, नग्गर खंड से डीएवी स्कूल मनाली के  निखिल ठाकुर व वार्तिक ठाकुर दूसरे तथा बंजार खंड से सीनियर सेकंडरी स्कूल बठाहड़ के रंजीत सिंह व तारा देवी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया । जूनियर अर्बन में पहले स्थान पर बंजार खंड के आरुही सांभर व सौरभ सिंह दूसरे में कुल्लू खंड के नम्रता व अनीश तथा तीसरे स्थान में आनी खंड के आरव व गौरव ने कब्जा किया । लघुनाटिका में सीनियर सेकंडरी स्कूल बजौरा ने पहला, स्नोवर वैली पब्लिक स्कूल बजौरा ने दूसरा तथा ट्रिनिटी पब्लिक स्कूल बंजार एवं देवभूमि पब्लिक स्कूल  जगातखाना ने तीसरा स्थान हासिल किया । जबकि लघुनाटिका में स्नोवर वैली पब्लिक स्कूल बजौरा के अजय बैस्ट ऐक्टर तथा इसी स्कूल की शीतल चौहान बैस्ट स्क्रीप्ट राईटर, सीनियर सेकंडरी स्कूल बजौरा की मनीषा बैस्ट ऐक्ट्रेस एवं इसी विद्यालय की रक्षा को बैस्ट डॉयरेक्टर के खिताब से नवाजा गया । इसके अतिरिक्त शहरी क्षेत्र में ट्रिनिटी पब्लिक स्कूल बंजार तथा ग्रामीण क्षेत्र में कैंब्रिज इंटरनैशनल स्कूल मौहल को बैस्ट ओवरऑल तथा लघुनाटिका में सीनियर सेकंडरी स्कूल बजौरा को बैस्ट ओवरऑल का खिताब दिया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App