कैसे सफल होगा नशा मुक्ति अभियान

By: Nov 16th, 2019 12:02 am

शिक्षा विभाग ने स्कूलों को भेजा है अभियान का शेड्यूल, चल रहा परीक्षाओं का दौर 

शिमला –हिमाचल के सरकारी स्कूलों में नशा मुक्ति अभियान कैसे सफल होगा, यह बड़ा सवाल है। बता दें कि हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में तीन दिसंबर में फाइनल परीक्षाएं शुरू होने वाली हैं और अब सरकार के आदेशों के बाद शिक्षा विभाग द्वारा 15 नवंबर से 15 दिसंबर तक नशामुक्ति को लेकर बनाया गया शेड्यूल चिंता का विषय बन गया है। बता दें कि कुल्लू, शिमला, चंबा, किन्नौर, लाहुल-स्पिती के सरकारी व निजी स्कूलों में दिसंबर माह में ही कक्षा पहली से लेकर सातवीं और नौवीं की फाइनल परीक्षाएं हो जाती हैं। ऐसे में अब नशा उन्मूलन का यह कार्यक्रम शिक्षकों के लिए एक नई आफत बन गया है। शिक्षकोंं ने इसका विरोध भी किया है, लेकिन सरकार के आदेशों के बाद शिक्षा विभाग ने स्कूलों को शेड्यूल तैयार कर हफ्ते में एक दिन नशे को लेकर कोई कार्यक्रम करवाना अनिवार्य है। 15 दिसंबर के बाद स्कूल प्रबंधन से नशा उन्मूलन को लेकर रिपोर्ट भेजना अनिवार्य किया है। स्कूल प्रबंधन ने मांग की है कि फाइनल परीक्षाओं के बाद शिक्षण संस्थानों में यह कार्यक्रम आयोजित करने चाहिए थे। अभियान के अंतिम दिन इस अभियान को लेकर चर्चा करने के साथ ही प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन कार्यक्रम का आयोजन होगा। कैलेंडर के मुताबिक यह गतिविधियां स्कूलों में करवानी होंगी।

 स्कूलों के लिए नशा मुक्ति अभियान जारी कैलेंडर

फिलहाल शिक्षा विभाग की ओर से जारी किए गए कैलेंडर के तहत 15 नवंबर को नशाखोरी ओर शराबबंदी को कल्पनाशील अभियान लॉन्च किया जाएगा। वहीं 15 से 20 नवंबर तक नशाखोरी ओर शराबबंदी के दुष्प्रभावों के बारे में सामान्य जनसमूह को जागरूक करना, शिक्षा विभाग की ओर से जारी कैलेंडर की गतिविधियों के बारे में जानकारी देना , कैलेंडर की गतिविधियों को डिसप्ले करना ओर प्रभात फेरी के साथ ही शपथ दिलवाना शामिल रहेगा। इसके साथ ही 16 नवंबर को अभिभावकों के लिए ग्रुप काउंसिलिंग करवानी होगी, जिसमें अभिभावकों को अपने बच्चों के साथ अधिक से अधिक बातचीत करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इसके साथ ही पीटीए मीटिंग ओर बडी-डे मनाना होगा। 18 नवंबर को प्रार्थना सभा में शिक्षकों की छात्रों से बात,19 नवंबर को छात्रों के प्रार्थना सभा में नशे के दुष्प्रभावों को लेकर बातचीत और सामान्य वार्ता, 20 नवंबर को अभिभावकों की बच्चों और स्कूल ग्रुप्स की काउंसलर के साथ 1 दिन की ट्रैकिंग, 21 नवंबर को करियर काउंसिलिंग, 22 नवंबर को नुक्कड़ नाटक, 30 नवंबर को डिबेट, डिक्लेमेशन नवंबर को नुक्कड़ नाटक, डिबेट, डिक्लेमेशन एस्से राइटिंग सहित अन्य प्रतियोगिताएं, 25 नवंबर को मार्च, रैली, हाफ मैराथन सहित अन्य आयोजन, 27 नवंबर को विशेष व्याख्यान, जो पुलिस या स्वास्थ्य या फिर कानूनी सलाहकारों के माध्यम से दिया जाएगा, का आयोजन किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App