कैहरियां चौक में जेसीबी-ट्रक के शीशे तोड़े

By: Nov 20th, 2019 12:20 am

नाली की खुदाई में जुटी मशीनरी पर ग्रामीण ने बरसाए पत्थर, ट्रक से उतारा ड्राइवर, 40 मीटर

जवाली-उपमंडल जवाली के अधीन कैहरियां चौक पर निकासी नाली की खुदाई में लगी जेसीबी व सरकारी ट्रक के शीशे तोड़ने का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के अनुसार कैहरियां चौक पर निकासी नाली की खुदाई व उसको पक्का करने का कार्य चला हुआ है। मंगलवार सुबह जैसे ही जेसीबी व लोक निर्माण विभाग जवाली का ट्रक कार्यस्थल पर पहुंचे व कार्य शुरू किया, तो  ताहलियां का एक ग्रामीण वहां आ पहुंचा। उसने पहले ट्रक ड्राइवर  को चलते ट्रक से नीचे उतारा व मारपीट की तथा बाद में ट्रक के शीशे व जेसीबी के शीशे पत्थर मार कर तोड़ डाले। ट्रक रिवर्स गियर में था तथा ट्रक चालक के नीचे उतार लेने से ट्रक स्वयं ही करीबन 40 मीटर दूर पीछे चला गया। गनीमत रहा कि घटना के समय उस ट्रक के पीछे कोई नहीं था अन्यथा बड़ा हादसा घटित हो जाता। ट्रक चालक  को सिविल अस्पताल जवाली में उपचार हेतु लाया गया व वहां से उपचार उपरांत चालक को रैफर कर दिया गया। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है।  इस बारे में लोक निर्माण विभाग जवाली के एसडीओ भारत भूषण ने कहा कि मुझे अभी जानकारी मिली है तथा में मौका पर जा रहा हूं। जिसने भी सरकारी कार्य में बाधा डाली है व जेसीबी तथा ट्रक को नुकसान पहुंचाया है, उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत की गई है। इस बारे में डीएसपी जवाली ओंकार सिंह ने कहा कि लोक निर्माण विभाग द्वारा शिकायत की गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस जांच में जुट गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App