कोई तंग करे, तो कर दें पंच की बौछार

ऊना – जिला ऊना के स्कूलों में लड़कियों को आत्मरक्षा के गुर सिखाने के लिए तीसरे चरण का अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत राजकीय हाई स्कूल अंदौरा व स्तौथर में छात्राओं को सेल्फ डिफेंस के गुर सिखाएं जा रहे है। गृहरक्षक जवान संजीव कुमार बैल्ट नंबर 12-1-57 छात्राओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दे रहें है। ट्रेनिंग के दौरान बताया जा रहा है कि यदि कोई स्कूल आते-जाते समय लड़कियों का कोई बिगड़ैल रास्ता रोकता है या अन्य ओच्छी हरकत करता है, तो एक बार उसे वार्निंग देकर पीछे हटने को कहें। अगर फिर भी वह हरकतों से बाज नहीं आता तो सीखे तरीके मुताबिक हाथ व पांव के पंचों से उसका मुकाबला करें। ट्रेनिंग में शरीर के विभिन्न हिस्सों पर वार करने की बारीकियां भी बताई गई। राजकीय हाई स्कूल अंदौरा व स्तौथर में छात्राओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दे रहे गृहरक्षक जवान संजीव कुमार ने बताया कि अभियान के अंतर्गत विभाग से मिली गाइडलाइन के अनुसार छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए जा है। शनिवार को छात्राओं को जहां आत्मरक्षा करने के बारे में बताया गया। वहीं, छात्राओं को आग लगने की स्थिति में बचाव के तरीके भी बताए गए। इस दौरान विद्यार्थियों को बताया गया कि आग लगने पर सबसे पहले सूचना फायर ब्रिगेड को दें और स्वयं भी आग बुझाने में जुट जाएं। वहीं, आपदा दौरान घायल लोगों को भी सुरक्षित स्थान तक पहुंचाने बारे बताया गया। इस मौके पर स्कूल स्टाफ सदस्य भी उपस्थित रहें।