कोलकाता में छाए धर्मपुर के होनहार

By: Nov 15th, 2019 12:06 am

धर्मपुर – राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धर्मपुर के विद्यार्थियों ने भारत अंतरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया। यह महोत्सव सिटी ऑफ जॉय कोलकता में बीते दिनों आयोजित हुआ। इसमें विद्यालय में विज्ञान पर आधिरित अटल टिंकरिंग लैब के 20 विद्यार्थियों ने इस महोत्सव में भाग लिया। उत्सव का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विज्ञान एवं प्रोद्यौगिकी, परिवार कल्याण एवं स्वास्थ्य मंत्री डा. हर्षवर्धन, मालदीव म्यानमार तथा भूटान के मंत्रियों की उपस्थिति में टैली कॉन्फ्रैंसिंग के माध्यम से किया गया। इस महोत्सव के देश-विदेश के वैज्ञानिक, रिसर्च स्कॉलर्स, अध्यापक सहित हजारों विद्यार्थि साक्षी बने। इसमें विद्यार्थियों को अनेक वैज्ञानिकों से संवाद करने का सुनहरा अवसर प्राप्त हुआ। महोत्सव के दौरान धर्मपुर के विद्यार्थी महान गणितज्ञ श्रीनिवासन रामानुजन हाउस के अंतर्गत हुई गतिविधियों से सम्मलित रहे।

नाटी देख दंग हुए देशभर के युवा

इस महोत्सव में सांस्कृतिक आदान प्रदान के तहत राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धर्मपुर के छात्रों ने हिमाचली नाटी प्रस्तुत कर देश भर से आए दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी। समारोह के समापन में विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी परिवार कल्याण एवं स्वास्थ्य मंत्री डा. हर्षवर्धन चौहान के साथ पश्चिम बंगाल के राज्यपाल संदीप धनकर ने शिरकत की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App