क्रीमिका ने राइजिंग हिमाचल ग्लोबल इनवेस्टर मीट में दिखाया दम

By: Nov 8th, 2019 12:00 am

धर्मशाला – अग्रणीय खाद्य कंपनी क्रीमिका फूड्स ने धर्मशाला में आयोजित किये जा रहे ‘राइजिंग हिमाचल ग्लोबल इनवेस्टर मीट 2019’ में अपनी मौजदूगी दर्ज कर खाद्य प्रसंस्करण उद्योग के लिये अपने दरवाजे खोल दिए हैं। क्रीमिका ने इसी वर्ष फरवरी में हिमाचल सरकार के प्रोत्साहन से करीब एक सौ करोड़ रुपए का निवेश कर ऊना जिले के टाहलीवाल में लगभग 55 एकड़ क्षेत्रफल में फैले क्रीमिका मेगा फूड पार्क का उद्घाटन कर देवभूमि में दस्तक दी थी। यह पार्क राज्य सरकार के उस उद्देश्यपूर्ति में खरा उतर रहा है, जिसमें किसानों, प्रोसेसरों और रिटेलरों को एक साथ लाकर ग्रामीण और कृषि क्षेत्र में रोजगार के अवसर पैदा किये जा रहे हैं और किसान वर्ग को सशक्त और प्रदेश को आर्थिक उन्नति प्रदान की जा रही है। इनवेस्टर मीट में स्वयं उपस्थित क्रीमिका फूड्स इंस्डट्रीज के प्रबंध निदेशक अक्षय बैक्टर ने बताया कि फूड पार्क अपने लिंकेज प्रयासों के माध्यम के असंख्य किसानों को सीधा लाभ पहुंचा रहा है। उन्होंनें सरकार का आभार व्यक्त किया, जिससे प्राथमिक प्रसंस्करण, स्टोरेज और ट्रांस्पोर्टेशन के लिए मॉडर्न इन्फ्रास्ट्राक्चर प्रदान करवाने में मदद मिली। उन्होंने इस बात पर भी बल दिया कि ऐसे ग्लोबल इनवेस्टर्स मीट का आयोजन देश के हर भाग में होना चाहिए, जिससे की प्रगति की राह पर सरकार और उद्योग अपने सांझे किए गए विचारों को अमलीजामा पहना सके ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App