खट्टर के मंत्रियों ने संभाला कार्यभार

By: Nov 16th, 2019 12:10 am

हरियाणा के मुख्यमंत्री बोले, मंत्रिमंडल एक-दूसरे के अनुभवों से सीखते हुए सुचारू रूप से करेगा काम

चंडीगढ़ –हरियाणा के मुख्यमंत्री  मनोहर लाल ने नवगठित मंत्रिमंडल के मंत्रियों को सिविल सचिवालय स्थित उनके कार्यालयों में कार्यभार ग्रहण करवाया। मंत्रियों को कार्यभार ग्रहण करवाने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मंत्रियों को शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए कहा कि उनको विश्वास है कि सभी मंत्री अपने-अपने विभागों का कार्य सुचारू रूप से करेंगे। नए मंत्री पुराने मंत्रियों से उनके अनुभवों का लाभ उठाएंगे और एक-दूसरे का मार्गदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज, सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल तथा बिजली मंत्री रणजीत सिंह पहले भी मंत्री रह चुके हैं, ऐसे में उनको विभागीय कार्यप्रणाली तथा जनता की समस्याओं के समाधान करने के दौरान अपने पुराने अनुभवों का फायदा मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार का इस बार दूसरा कार्यकाल है, हमारी मंत्रिमंडल की टीम बहुत ही योग्य है। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल के गठन में हालांकि कुछ सीमाएं  होती हैं, फिर भी संतुलन बनाने का पूरा प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि सभी जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे। एक अन्य सवाल के जवाब मुख्यमंत्री ने कहा कि कैबिनेट की पहली बैठक सोमवार को हो सकती है। इस अवसर पर हरियाणा की मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजेश खुल्लर, सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक समीरपाल सरो भी उपस्थित थे।

सीएम ने दी राष्ट्रीय प्रेस दिवस की बधाई

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 16 नवंबर को राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर मीडिया कर्मियों को बधाई दी है। प्रेस दिवस की पूर्व संध्या पर एक संदेश में श्री खट्टर ने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का मजबूत स्तंभ है। मीडिया की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि देश की आजादी के आंदोलन में मीडिया की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही तथा आजादी के बाद देश निर्माण में भी इसका विशेष योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में भी देश के विकास में मीडिया की अहम भूमिका है। उन्होंने मीडिया की स्वतंत्रता एवं निष्पक्ष पत्रकारिता को महत्त्वपूर्ण बताते हुए कहा कि इससे लोकतंत्र मजबूत होता है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App