खट्टर कैबिनेट में दस मंत्री शामिल

By: Nov 15th, 2019 12:02 am

बीजेपी के कोटे से आठ ने ली शपथ; एक जेजेपी-एक निर्दलीय विधायक बना मंत्री, गोपाल कांडा को नहीं मिली जगह

चंडीगढ़ – हरियाणा में करीब तीन हफ्ते से लटका मंत्रिमंडल विस्तार गुरुवार को हो गया। गुरुवार को कुल 10 मंत्रियों ने शपथ ली। इनमें से छह कैबिनेट और चार राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हैं। बीजेपी कोटे से आठ विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली, जबकि एक मंत्री जेजेपी और एक निर्दलीय कोटे से है। उधर, चुनाव नतीजे के बाद बीजेपी को समर्थन करने वाले पहले हरियाणा लोकहित पार्टी के विधायक गोपाल कांडा को मंत्री मंडल में जगह नहीं मिल सकी है। बीजेपी-जेजेपी गठबंधन ने बुधवार को ही अहम मंत्रालयों का बंटवारा कर लिया था। मंत्री बनने वालों की लिस्ट में पूर्व सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे अनिल विज का भी नाम है। इनके अलावा कंवरपाल गुर्जर, मूलचंद शर्मा, रंजीत सिंह, जेपी दलाल, बनवारी लाल ने भी कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली। उधर, ओम प्रकाश यादव, कमलेश ढांडा, अनूप धानक और पूर्व हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह ने राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पद की शपथ ली। बता दें कि बुधवार को हुए विभागों के बंटवारे में जेजेपी के पास आबकारी और कराधान विभाग, उद्योग विभाग, श्रम और रोजगार विभाग, नागरिक एवं उड्डयन विभाग, लोक निर्माण विभाग, विकास एवं पंचायत विभाग, पुरातत्व संग्रहालय विभाग, पुनर्वास विभाग जैसे विभाग आए हैं। जबकि गृह, वित्त, कृषि, टाऊन एंड कंट्री प्लानिंग जैसे अहम विभाग बीजेपी के पास रहेंगे।

ये बने कैबिनेट मंत्री

– सबसे पहले बीजेपी के वरिष्ठ नेता और अंबाला छावनी से विधायक अनिल विज ने शपथ ली।

– इसके बाद बीजेपी के ही बड़े नेता और जगाधारी से विधायक कंवरपाल गुर्जर ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली।

– कंवरपाल गुर्ज के बाद बीजेपी नेता और वल्लभगढ़ से विधायक मूलचंद शर्मा ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली।

– ओम प्रकाश चौटाला के छोटे भाई और रानिया से निर्दलीय विधायक रणजीत सिंह ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली।

– रणजीत सिंह के बाद बीजेपी नेता और लोहारू सीट से विधायक जेपी दलाल ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली।

– बावल सीट से बीजेपी विधायक बनवारी लाल ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली।

ये राज्य मंत्री

– नारनौल से बीजेपी विधायक ओम प्रकाश यादव ने राज्य मंत्री पद की शपथ ली।

– जाट समुदाय से आने वालीं कैथल सीट से बीजेपी विधायक कमलेश ढांढा ने राज्य मंत्री पद की शपथ ली।

– उकलाना सीट से जेजेपी विधायक अनूप धानक ने राज्य मंत्री पद की शपथ ली।

– हॉकी खिलाड़ी और पिहोवा से बीजेपी विधायक संदीप सिंह ने राज्य मंत्री पद की शपथ ली।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App