खाई में गिरी कार दो युवकों की मौत

*  नौहराधार-राजगढ़ रोड पर दर्दनाक हादसा

*  रात को हुआ एक्सीडेंट सुबह जंगल में घास काटने गई महिलाओं ने देखी खाई में पड़ी गाड़ी

राजगढ़ – राजगढ़-नौहराधार सड़क पर कंडा नाला के समीप शनिवार रात को एक निजी कार (एचपी 16ए-0435) के करीब 600 मीटर गहरी खाई में गिरने से इसमें सवार दो युवाओं की मौके पर मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे में छोगटाली निवासी विवेक (25) पुत्र धर्मपाल और साहिल (21) पुत्र रणदेव सिंह की मौत हो गई। स्थानीय लोगों के अनुसार हादसे की जानकारी रविवार सुबह उस वक्त मिली जब छोगटाली के आसपास के गांव की कुछ महिलाएं पशुओं के लिए घास लाने जंगल जा रही थीं। सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना देने के अतिरिक्त बचाव व राहत कार्य आरंभ किया तथा दोनों युवाओं के शव को बड़ी मुश्किल से गहरी खाई से बाहर निकाला गया।  पुलिस के मुताबिक विवेक पुत्र धर्मपाल नौहराधार में वर्कशॉप चलाता था। शनिवार शाम को काम पूरा करने के उपरांत विवेक और साहिल शनिवार रात को अपने घर को कार से रवाना हुए। इस दौरान कंडा नाला के समीप कार अनियंत्रित हो जाने से गहरी खाई में जा गिरी। खाई इतनी गहरी थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। इस दर्दनाक हादसे में कार में सवार दोनों युवाओं की मौके पर ही मौत हो गई। एसडीएम राजगढ़ नरेश वर्मा ने बताया कि हादसे में मारे गए दोनों युवाओं के शव पोस्टमार्टम करवाकर उनके परिजनों को सौंप दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि मृत युवाओं के परिजनों को फौरी राहत के रूप में 20-20 हजार रुपए की राशि प्रदान कर दी गई है। डीएसपी राजगढ़ भीष्म ठाकुर ने कहा कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस हादसे की जांच कर रही है। सांसद लोकसभा सुरेश कश्यप और स्थानीय विधायक रीना कश्यप ने इस दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है और शोकाकुल परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं प्रकट की हैं। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।