खाई में गिरी जेसीबी

By: Nov 3rd, 2019 12:32 am

तीसा-आयल संपर्क मार्ग पर पेश आया हादसा; हेल्पर की मौत, ड्राइवर जख्मी

तीसा –तीसा-आयल संपर्क मार्ग पर जेसीबी मशीन के खाई में गिरने से हेल्पर की मौत हो गई, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना में घायल चालक को उपचार के लिए सिविल अस्पताल तीसा में भर्ती करवाया गया। पुलिस ने दुर्घटना में मारे गए हेल्पर के शव का पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के विस्तृत कारणों की जांच आरंभ कर दी है। जानकारी के अनुसार बीते शुक्रवार रात तीसा- आयल मार्ग पर खैरना के पास भू-स्खलन बंद रास्ते को खोलने के बाद जेसीबी वापस आयल को लौट रही थी। इसी बीच कुछ दूरी का फासला तय करके के बाद अचानक जेसीबी मशीन अनियंत्रित होकर खाई में लुढ़क गई। परिणामस्वरूप जेसीबी मशीन के हेल्पर मनोज कुमार निवासी गांव सियावल तहसील चुराह की मौके पर ही मौत हो गई। इस दुर्घटना में जेसीबी चालक योगराज वासी गांव सियावल घायल हो गया। जेसीबी मशीन के गिरने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने तुरंत तीसा पुलिस थाना को दुर्घटना की सूचना दी। सूचना पाते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लेने के साथ घायल चालक को उठाकर उपचार के लिए तीसा अस्पताल भिजवाया। तदोपरांत पुलिस ने मौके पर कागजी औपचारिकताएं निपटाने के बाद आरंभिक जांच के आधार पर इस संदर्भ में भादंसं की धारा 279, 304ए के तहत मामला दर्ज किया है। उधर, एसपी चंबा डा. मोनिका भुटुंगरू ने तीसा- आयल मार्ग पर जेसीबी के दुर्घटनास्त होने से हेल्पर की मौत और चालक के घायल होने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाकर वारिसों के हवाले कर दिया गया है। इस दुर्घटना को लेकर नियमानुसार आगामी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App