खान-पान महंगा

By: Nov 14th, 2019 12:07 am

अक्तूबर में खुदरा मु्द्रास्फीति दर बढ़कर 4.62 प्रतिशत पर

नई दिल्ली – घरेलू खुदरा बाजार में साग सब्जी, मांस – मछली और दाल की कीमत बढ़ने से अक्तूबर 2019 में उपभोक्ता मूल्यों पर आधारित मुद्रास्फीति की दर 4.62 प्रतिशत पर दर्ज की गई है। सरकार के बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार सितंबर 2019 में खुदरा मुद्रास्फीति की दर 3.99 प्रतिशत रही थी। पिछले वर्ष के अक्तूबर में यह आंकड़ा 3.38 प्रतिशत पर दर्ज किया गया था। आंकड़ों में बताया गया है कि अक्तूबर में खाद्य वर्ग की वस्तुओं में सब्जी की कीमतों में 26.10 प्रतिशत की तेजी आई है। दालों की कीमतों में 11.72 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। इसके अलावा मांस-मछली के दाम 9.75 प्रतिशत चढ़े हैं। हालांकि ईंधन की कीमतों में 2.02 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई है। आलोच्य माह में अनाज की कीमतों में 2.16 प्रतिशत, अंडा में 6.26 प्रतिशत, दूध एवं दुग्ध उत्पाद में 3.10 प्रतिशत, तेल एवं वसा में 1.98 प्रतिशत, फल में 4.08 प्रतिशत, चीनी में 1.33 प्रतिशत, मसाला में 3.86 प्रतिशत, शीतल पेय में 2.58 प्रतिशत और तैयार भोजन में 2.21 प्रतिशत की तेजी आई है। इनके अलावा पान के दाम 3.92 प्रतिशत, परिधान 1.56 प्रतिशत, जूता 1.73 प्रतिशत और आवास 4.58 प्रतिशत बढ़े हैं।

खाद्य तेलों में उबाल, सरसों के दाम 147 रुपए तेज

नई दिल्ली – वैश्विक स्तर पर खाद्य तेलों में रही तेजी के बीच दिल्ली थोक जिंस बाजार में बुधवार को अधिकांश खाद्य तेलों की कीमतों में उबाल आ गया। वहीं दालो, चीनी और गेहूं में तेजी रही, जबकि आपूर्ति बढ़ने से गुड़ के भाव टूट गए। स्थानीय बाजार में सरसों तेल 147 रुपए, पाम ऑयल 220 रुपए, सोया तेल 110 रुपए और वनस्पति के दाम 73 रुपए प्रति क्विंटल उबल गए। इस दौरान मूंगफली तेल 73 रुपए प्रति क्विंटल उतर गया, जबकि सूरजमुखी तेल के भाव मंगलवार के स्तर पर पड़े रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App