खालसा कालेज में प्लेसमेंट ड्राइव

अमृतसर – खालसा कालेज के प्रिंसिपल डा. महल सिंह के निर्देश पर कालेज प्लेसमेंट सेल की ओर से फ्यूचर जनरैली इंडिया लाइफ  इंश्योरेंस के लिए प्लेसमेंट करवाई गई। इस ड्राइव को ब्रांच मैनेजर विनोद कुमार बिंद्रा व एचआर मैनेजर मंदीप कौर ने संबोधन किया। उन्होंने इस ड्राइव की शुरुआत अपनी कंपनी की जानकारी देते हुए की। इस ड्राइव में कालेज के 30 विद्यार्थियों ने भाग लिया। फिर उनकी इंटरव्यूह करवाई गई। इस अवसर पर प्रिंसिपल डा. महल सिंह ने चुने गए विद्यार्थियों को बधाई देते हुए प्लेसमेंट की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह सब प्लेसमेंट सेल की अथक मेहनत का नतीजा है, जो प्रोफेसर हरभजन सिंह की रहनुमाई में चलाया जा रहा है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ चुनिंदा विद्यार्थियों को कंपनी में अगले राउंड में शामिल होने के लिए आमंत्रण दिया गया है। उन्होंने कहा कि कुल आठ विद्यार्थियों को इस नौकरी के लिए चुना गया है व उनको तीन लाख रुपए का वार्षिक पैकेज दिया गया है। इस मौके पर प्रिंसिपल डा. महल सिंह ने कहा कि कंपनी ने इन बच्चों की चार सप्ताह की ट्रेनिंग करवाने का भी जिम्मा लिया व ट्रेनिंग के बाद विद्यार्थियों को नौकरी भी इस कंपनी की ओर से दी जाएगी। इस अवसर पर प्रोफेसर हरभजन सिंह ने इस ड्राइव में भाग लेने के लिए आए विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया व उन्होंने यह भी यकीन दिलाया कि अन्य कंपनियों को भी आने वाले समय में विद्यार्थियों के लिए कालेज कैंपस में आमंत्रण दिया जाएगा।