गंदला पानी पीने से बढ़ा दस्त का खतरा

By: Nov 12th, 2019 12:20 am

 रामगढ़ा में गंदे पानी की सप्लाई पर आईपीएच विभाग की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल

चंबा  –जिला मुख्यालय चंबा के रामगढ़ा मोहल्ले में हो रही गंदले पानी की सप्लाई से यहां बसने वाली आबादी में लूज मोशन का सहित अन्य तरह की बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। मोहल्ले  में हो रही गंदले पानी की सप्लाई के इस्तेमान से हो रही बीमारियों के चलते वरिष्ठ भाजपा नेता रविंद्र सिंह किशतवाडि़या ने सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि  मोहल्ले के  लिए जिस फिल्टर बेंड से फिल्टर कर पानी की सप्लाई की जा रही है, वहां पर चैंबर को लगी जाली के साथ फिल्टर बेंड टूट-फूट गए हंै, लेकिन विभाग ने इस ओर अभी तक कोई ध्यान नहीं दिया है। उन्होंने कहा कि  खराब पानी की सप्लाई आने से मोहल्ले में एक दर्जन के करीब लोग बीमार हो गए हैं। उन्होंने जिला प्रशासन के साथ विभाग से रामगढ़ मोहल्ले सहित पूरे चंबा शहर में साफ पानी की सप्लाई देने की मांग उठाई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App