गउओं के लिए नगर निगम दफ्तर के सामने प्रदर्शन

जालंधर – सरबत फाउंडेशन ने लावारिस पशुओं की संभाल नहीं करने के विरोध में गुरुवार को लावारिस गउओं को नगर निगम के कार्यालय समक्ष बांध कर प्रदर्शन किया। फाउंडेशन के समन्वयक रछपाल सिंह ने बताया कि सरकार शराब की हर बोतल पर 10 रुपये, नए चौपहिया वाहन की खरीद पर एक हजार रुपए, दो पहिया वाहन की खरीद पर दो सौ रुपए, देशी शराब की बोतल पर पांच रुपए, वातानुकूलित मैरिज पैलेस में हर शादी पर एक हजार रुपए, गैर वातानुकूलित मैरिज पैलेस में हर शादी पर पांच सौ रुपए, वाहन ईंधन के प्रत्येक टेंकर पर एक सौ रुपए, सीमेंट की प्रत्येक बोरी पर एक रुपए और बिजली पर दो पैसे प्रत्येक युनिट के हिसाब से काउ सेस वसूल कर रही है। रछपाल सिंह ने बताया कि काउ सेस से जालंधर नगर निगम को प्रत्येक वर्ष लगभग 25 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई हो रही है, लेकिन पूरे शहर में लावारिस पशुओं की भरमार है। उन्होंने बताया कि राज्य में आवारा पशुओं के कारण हो रही दुर्घटनाओं में हर वर्ष लगभग 150 लोगों की मौत हो जाती है। इन मौतों के लिए कौन जिम्मेदार है।