गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि होंगे ब्राजील के राष्ट्रपति

By: Nov 15th, 2019 12:03 am

ब्रासीलिया – ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो ने अगले वर्ष भारत के गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि बनने का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है। मोदी 11वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए यहां आए हुए हैं। पीएम मोदी ने इस शिखर सम्मेलन से इतर बोलसोनारो के साथ मुलाकात की। इस शिखर सम्मेलन का मकसद आतंकवाद रोधी सहयोग के लिए तंत्र बनाना है। ब्रिक्स विश्व की पांच उभरती अर्थव्यवस्थाओं का समूह है, जिसमें ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने बोलसोनारो को 2020 के गणतंत्र दिवस समारोह के लिए आमंत्रित किया और ब्राजील के राष्ट्रपति ने यह निमंत्रण सहर्ष स्वीकार कर लिया। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए सार्थक वार्ता की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App