गणेश की पेंटिंग सबसे अच्छी

By: Nov 21st, 2019 12:20 am

भाषा कला एवं संस्कृति विभाग सोलन चित्रकला तथा नुक्कड़ नाटक का किया आयोजन

सोलन – भाषा कला एवं संस्कृति विभाग सोलन द्वारा नशा निवारण अभियान-2019 के अंतर्गत बाल पुस्तकालय सोलन भवन में चित्रकला तथा नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के आरंभ में कांता नेगी, जिला भाषा अधिकारी सोलन ने निर्णायक मंडल, उपस्थित सभी अध्यापक वर्ग तथा बच्चों का स्वागत किया तथा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य बच्चों को नशे जैसी दुष्प्रवृत्ति से बचाने के लिए उनका ध्यान कलात्मक चीजों की ओर आकृष्ट करना है। चित्रकला प्रतियोगिता में 20 स्कूलों के प्रतिभागियों ने  भाग लिया। कार्यक्रम के प्रथम सत्र में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जबकि दूसरे सत्र में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। चित्रकला प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छात्र सोलन के गणेश ने प्रथम, सैंट ल्यूक्स स्कूल सोलन के  प्रियांशु वर्मा ने द्वितीय, व प्राची शर्मा ने तृतीय तथा राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सोलन ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। वरिष्ठ वर्ग में राजकीय वरिष्ठ छात्र स्कूल सोलन के अमन ने प्रथम, गुरुकुल इंटरनेश्नल स्कूल सोलन के वंशिका शर्मा ने द्वितीय व रॉबिन, ने तृतीय तथा राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सोलन ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। चित्रकला प्रतियोगिता में डा. कामेश्वर शर्मा, दुलर्भ पुरी ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। कार्यक्रम के दूसरे सत्र में नशाखोरी एवं शराबबंदी विषय पर संदेशात्मक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंत में  कांता नेगी, जिला भाषा अधिकारी सोलन ने सभी निर्णायक मंडल और उपस्थित अध्यापक वर्ग, प्रतिभागियों तथा नुक्कड़ नाटक के समस्त कलाकारों का धन्यवाद किया। उन्होंने बच्चों से आह्वान किया कि अपने दृढ़ संकल्प और इच्छा शक्ति से नशे जैसी दुष्प्रवृति से भी छुटकरा पाया जा सकता है इस दुष्प्रवृत्ति से दूर रह कर ही अपना और देश का विकास संभव है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App