गरलोग स्कूल को दिए दो लाख

By: Nov 19th, 2019 12:20 am

विधायक जवाहर ठाकुर ने उच्च पाठशाला के उद्घाटन पर खेल मैदान के लिए दी सौगात

उरला –राजकीय उच्च पाठशाला गरलोग का  विधिवत उद्घाटन व वार्षिक वितरण सामारोह का आयोजन किया गया। पाठशाला के स्तरोन्नत होने पर स्कूल प्रबंधन समिति द्वारा विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय विधायक जवाहर ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने स्तरोन्नत स्कूल का विधिवत उद्घाटन कर एडमिशन का शुभारंभ भी किया। जवाहर ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार के दो वर्ष के कार्यकाल में विकास के नए आयाम स्थापित हुए हैं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में शहरी क्षेत्रों की तर्ज पर ग्रामीण क्षेत्रों के विकास को तरजीह दी गई है।  इस दौरान उन्होंने अध्यापक वर्ग से विद्यार्थियों को नैतिक शिक्षा के साथ-साथ गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने का आह्वान भी किया। उन्होंने कहा कि कुन्नू पंचायत के गरलोग मिडल स्कूल व भमसोई मिडल  स्कूल को हाल ही में हाई स्कूल का दर्जा दिया गया है, जिसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का विशेष तौर पर आभार जताया। इस अवसर पर विधायक ने स्कूल खेल मैदान के लिए दो लाख, प्राथमिक पाठशाला कतिउर खेल मैदान के लिए एक लाख, देव गेहरी सराय के लिए एक लाख, अग्निप्ताल कतिउर सराय भवन के लिए एक लाख, महिला ंमंडल गरलोग 25 हजार ,बच्चों के कार्यक्रम के लिए 10 हजार रुपए देने की घोषणा की। इस अवसर पर प्रधानाचार्य मनोज,  स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष श्याम लाल, स्कूल इंचार्ज जितेंद्र, मंडलाध्यक्ष दलीप, प्रधान प्रेम सिंह, उपप्रधान हरदेव, जिला परिषद सूरज, पमिता, पंचायत समिति उपाध्यक्ष कपूर चंद, प्रधान सिउन पदम, प्रधान त्रायंबली दीनानाथ,  प्रधान कटिंडी मनोहर, युवा मोर्चा महामंत्री हरीश, बूथ अध्यक्ष श्याम लाल, बूथ पालक जे सिंह राणा, बीएलए तेज राम  व सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App