गरामोड़ा में ट्रक-दो वोल्वो बसों में टक्कर

By: Nov 23rd, 2019 12:20 am

स्वारघाटराष्ट्रीय उच्च मार्ग 205 चंडीगढ़-मनाली के हिमाचल-पंजाब की सीमा पर स्थित गरामोड़ा स्थान पर शुक्रवार सुबह एक हादसे में ट्रक सहित दो एचआरटीसी वोल्वो बस दुर्घटनाग्रस्त हो गईं। हालांकि इस हादसे में सभी यात्री सुरक्षित हैं, लेकिन एक बस के चालक और परिचालक को मामूली चोटें आई है, जिनका 108 एंबुलेंस में ही उपचार किया गया। चालक की पहचान गुरप्रीत सिंह (38) व परिचालक की पहचान मनोज कुमार (46) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह करीब सवा पांच बजे एचआरटीसी की वोल्वो बस नंबर (एचपी63ए- 5230) कीरतपुर से बिलासपुर की तरफ जा रही थी। गरामोड़ा स्थान पर एक खराब ट्रक से ओवरटेक करते समय सामने से अचानक ट्रक (एचपी19सी-0324 आ गया, जिससे दोनों वाहनों में आमने-सामने टक्कर हो गई, वहीं इसी बस के पीछे एचआरटीसी की एक और वोल्वो बस (एचपी62-5377) आ रही थी, जो आगे जा रही बस से टकरा गई। इस हादसे में दोनों वोल्वो बसों के फ्रंट शीशे टूटे हैं और ट्रक को भी काफी नुकसान पहुंचा है। हादसे के बाद हाई-वे पर दोनों तरफ  जाम लग गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस थाना स्वारघाट की टीम मौके पर पहुंची और आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई। जाम के चलते अधिकतर बसें वाया लखाला होकर अपने गंतव्यों के लिए रवाना हुईं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App