गरीबी से फीकी पड़ी हीरा की जिंदगी की चमक

By: Nov 19th, 2019 12:20 am

 भवाई के जोगीबाग का अभागा बेटों-बीमार पत्नी के साथ बमुश्किल काट रहा जीवन, घर में बिजली-पानी-शौचालय तक की सुविधा नहीं

नौहराधार-न बिजली-पानी न रहने के लिए सुरक्षित घर दोनों बेटे अपंग पत्नी दिमाग से मानसिक रोगी आखिर हीरा सिंह करे तो करे क्या, मगर सरकार व प्रशासन बेखबर। यह दास्तां है गिरिपार क्षेत्र के भवाई पंचायत के जोगीबाग गांव से ताल्लुक रखने वाले हीरा सिंह की। हीरा सिंह के पास घर, बिजली, पानी व शौचालय की कोई सुविधा नहीं है। दिहाड़ी मजदूरी करके हीरा सिंह अपने असहाय परिवार का पालन पोषण करता है। हीरा सिंह भी अब मजदूरी करने में सक्षम नहीं है, क्योंकि यह भी खुद बीमारी से ग्रसित है। इतनी जमीन भी नहीं कि अपनी नकदी फसल लगाकर अपना जीवन यापन करे। हीरा सिंह के पास दो बेटे हैं विशाल व दिशांत दोनों ही बेटे मानसिक रूप से अपंग हैं। दोनों बच्चों का दिमाग कमजोर है। बता दें कि इनके मकान की हालत इतनी खराब है कि कई बार तूफान से इनके कच्चे मकान की छत उड़ चुकी है। सरकार द्वारा कई स्कीमें चलाई गई हैं। मुफ्त गैस कनेक्शन, बिजली सुविधा, आवास सुविधा इन्हें आज तक कोई भी सुविधा नहीं मिल सकी। हैरानी की बात यह है कि इनका परिवार बीपीएल सूची से भी बाहर है। आखिर लोग कैसे समाज में रहते जहां अभिव्यक्ति की आजादी होते हुए भी आवाज को दबाया जाता है और समाज मंे बैठे ठेकेदार सरकार की बनाई नीतियों का मजाक बनाते हैं। आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं कि हीरा सिंह पहले ही अपने अपंग परिवार से परेशान है उपर से घर में असुविधाओं का आलम व परिवार का पालन पोषण करना इनके लिए कितनी मुश्किलों भरी जिंदगी होगी। हीरा सिंह दिन-रात यही सोचता होगा कि आखिर मुझे भगवान ने इतनी कठिन भरी जिंदगी क्यों दी। अपनी व्यथा सुनाए तो सुनाए किसे। सुनने वाला घर बिरादरी में कोई नहीं उपर से जीवनसंगिनी वह भी मानसिक रोग का शिकार है। गौरतलब है कि गिरिपार क्षेत्र के दुर्गम क्षेत्रों में ऐसे कई हीरा सिंह हैं जिनके पास अपने घर मकान तक नहीं हैं। सरकार व विभाग की नजर-ए-इनायत कब ऐसे गरीब लोगों पर जाएगी। सरकार को चाहिए कि  ऐसे दुर्गम क्षेत्रों में एक टीम गठित कर ऐसे लोगों की मदद करे व पंचायत के नुमाइंदों को भी चाहिए कि ऐसे लोगों को गरीबी रेखा में लाकर सहायता करें। पंचायत प्रधान भवाई संतोष देवी ने बताया कि हीरा सिंह के घर के लिए बिजली की व्यवस्था कर दी गई है। बाकी जब बीपीएल सूची तैयार की जा रही थी तो फोन करके उक्त व्यक्ति को बुलाया गया था, मगर वह किसी काम से बाहर था। शीघ्र ही हीरा सिंह के परिवार को बीपीएल की सूची में लाया जाएगा। इनकी हरसंभव सहायता की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App