गलगोटिया कालेज के छात्रों ने बनाया वेलकम रोबोट

By: Nov 22nd, 2019 12:06 am

चंडीगढ़ – गलगोटिया कालेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग की द्वितीय और तृतीय वर्ष की छात्रों ने अपनी एचओडी डा. अंबिकापति की प्रेरणा और उनके मार्गदर्शन में बहुत ही सफलतापूर्वक एक ऐसे रोबोट का निर्माण किया है, जो ‘वेलकम रोबोट’ के नाम से जाना जाएगा। यह रोबोट आए हुए अतिथियों के सम्मान में एक पहले गुलदस्ता भेंट करेगा और फिर हाथ मिलाते हुए एक स्वागत योग्य आवाज में कहेगा कि ‘वेलकम टू ट्रिपल ई ऑफ गलगोटियास कालेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी इस रोबोट को तीन तरीके से संचालित किया जा सकता है। वाई-फाई मॉड्यूल, ब्लूटूथ मॉड्यूल और रिमोट कंट्रोल का उपयोग करके डेढ़ किलोमीटर की सीमा में संचालित किया जा सकता है। इस प्रोजेक्ट को विद्यार्थियों ने अपनी कड़ी मेहनत के साथ 20 दिन में पूरा कर लिया था। इस प्रोजेक्ट की सफलता में प्रोजेक्ट के को-ऑर्डिनेटर अभिषेक और आमिर, आशीष, मिताली, ओसामा, सार्थक, रिया, विकास, वंशिका, काजोल और भव्या आदि विद्यार्थियों की बड़ी महत्त्वपूर्ण भूमिका रही। ट्रिपल ई. डिपार्टमेंट की एचओडी डा. अंबिकापति ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं और विश्वविद्यालय के चांसलर सुनील गलगोटिया, सीईओ धु्रव गलगोटिया और कालेज के डायरेक्टर वेके द्विवेदी के प्रोत्साहन और समय पर तुरंत प्रभाव से वित्तीय सहयोग के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App