गलत जगह पर लगाए होर्डिंग्स-बैनर हटाएं

By: Nov 12th, 2019 12:20 am

चंबा –उपायुक्त चंबा विवेक भाटिया ने नगर परिषद चंबा को शहर में अवैध रूप से लगाए गए होर्डिंग व बैनर हटाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि गलत स्थान पर लगाए हुए होर्डिंग्स शहर की सुंदरता पर भी विपरीत प्रभाव डालते हैं। उन्होंने कहा कि इस दिशा में जल्द प्रभावी कार्रवाई अमल में लाई जाए। उपायुक्त ने यह निर्देश सोमवार को साप्ताहिक कन्वर्जेंस मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए दिए। उन्होंने अधिकारियों को विभिन्न योजनाओं को सार्थक रूप से कार्यान्वित करने के लिए दृढ़ प्रयास करने को कहा। विवेक भाटिया ने सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों को जनमंच कार्यक्रम के दौरान लगाई जाने वाली प्रदर्शनी व विभागीय स्टालों को प्रभावी बनाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी के माध्यम से लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ वहां सरकार की योजनाओं व कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान करने के लिए भी दक्ष प्रयास किए जाने चाहिए। उपायुक्त ने कहा कि जिला में 15 नवंबर से 15 दिसंबर 2019 तक नशा सेवन व शराब निवारण हेतु व्यापक जागरूकता अभियान आरंभ किया जाएगा। इस अभियान के माध्यम से विभिन्न विभागों द्वारा उपमंडल स्तर तक जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। बैठक में पर्यटन स्थलों के सौंदर्यीकरण, ठोस तरल अपशिष्ट प्रबंधन, वेंडिंग जोन, नो पार्किंग जोन बनाने सहित विभिन्न विकासात्मक मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त मुकेश रेपस्वाल के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App