गाड़ी गलत जगह पार्क की, तो चालान

By: Nov 16th, 2019 12:02 am

कैथल की उपायुक्त बोलीं, इस 90530-52119 नबंर पर भेजे शिकायत

कैथल –शहर के विभिन्न मार्गों पर पैदल चलने वाले लोगों व साइकिल चालकों के लिए बनाए गए ट्रैक पर गाड़ी पार्क करने तथा ट्रैक पर वाहन चलाने वालों के विरुद्घ यातायात पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाएगी। अभी तक ऐसा करने वाले आधा दर्जन से अधिक वाहन चालकों के चालान भी किए गए हैं। उपायुक्त डा. प्रियंका सोनी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यदि ट्रैक पर कोई वाहन चलता पाया गया या उसे गलत ढंग से पार्क किया गया होगा, तो यातायात पुलिस उसका चालान करेगी। उन्होंने कहा कि ट्रैक पर अवैध पार्किंग में खड़ी गाड़ी का फोटो खींचकर कोई भी व्यक्ति एसएचओ ट्रैफिक जयबीर सिंह के व्हाट्सऐप नंबर 90530-52119 पर भेज सकता है। इसके बाद संबंधित वाहन का चालान कर भेज दिया जाएगा। इस दिशा में पुलिस कप्तान विरेंद्र विज ने भी यातायात पुलिस को विशेष दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा कि पैदल चलने वाले लोगों तथा साईकिल चालकों की सुविधा के लिए जिला प्रशासन ने अंबाला रोड, ढांड रोड, करनाल रोड आदि स्थानों पर लाल पट्टी का ट्रैक बनवाया था। पिछले कई दिनों से यह देखा जा रहा था कि कुछ संस्थान अपने वाहन या फिर इन संस्थानों आने वाले वाहन चालक गलत ढंग से ट्रैक पर पार्किंग करते हैं, जो कि गलत है। इस कारण से पैदल चलने वाले लोगों व साइकिल चालकों को दिक्कते पेश आ रही हैं। इसके अलावा इस ट्रैक पर वाहन चलाना भी यातायात नियमों की उल्लंघना है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App