गिरि जल विद्युत परियोजना का 140 करोड़ से होगा आधुनिकीकरण

By: Nov 23rd, 2019 12:20 am

 केंद्रीय मंत्रालय के ऊर्जा वित्त निगम को भेजा बजट की स्वीकृति का प्रस्ताव, परियोजना को मिलेगी संजीवनी

नाहन जिला सिरमौर की जल विद्युत परियोजना गिरिनगर का आधुनिकीकरण और उन्नत्तिकरण होगा। 40 वर्ष पुरानी जिला सिरमौर की कमाऊ मानी जाने वाली 60 मेगावाट जल विद्युत परियोजना गिरिनगर के आधुनिकीकरण एवं इसकी क्षमता को बढ़ाने के लिए जल विद्युत परियोजना प्रबंधन द्वारा 140 करोड़ के फंड को ऊर्जा वित्त निगम को भेजा गया है जो कि केंद्रीय मंत्रालय के तहत आता है। 140 करोड़ के बजट की स्वीकृति मिलते ही जिला सिरमौर की यह 60 मेगावाट की जल विद्युत परियोजना की सभी पुरानी मशीनरी को बदला जाएगा, जिसके बाद यह महत्त्वकांक्षी परियोजना की क्षमता बढ़गी।यही नहीं 140 करोड़ के बजट से जल विद्युत परियोजना के जटोन बांध का भी जीर्णोंद्वार किया जाएगा, सजिमें क्लोज सर्किट कूलिंग सिस्टम को स्थापित किया जाएगा जोकि सिल्ट के दौरान जहां प्रतिरोधक का काम करेंगे, वहीं मैनुअल सिस्टम से निजात मिल पाएगी। परियोजना के जटोन बैराज के ब्लॉक भी अब खराब हो गए हैं, वहीं इस कमाऊ परियोजना को सिल्ट से लगातार प्रतिवर्ष नुकसान हो रहा है। 60 मेगावाट की जल विद्युत परियोजना बरसातों के दौरान ही  47.4 क्यूसेक जल प्रवाह से 60 मेगावाट का उत्पादन दे पा रही है, जबकि अन्य दिनों में मात्र 18 मेगावाट पर जल विद्युत परियोजना को चलाना पड़ रहा है। अधिकतम उत्पादन दिनों में लगभग साढ़े 14 लाख यूनिट विद्युत पैदा करने वाली परियोजना को अब आधुनिकीकरण से संजीवनी मिलेगी, जिसके लिए परियोजना प्रबंधन 140 करोड़ के प्रोजेक्ट को पावर फाइनेंस कार्पोरेशन को भेज दिया है, जिसकी स्वीकृति मिलते ही 40 वर्ष पुरानी हो चुकी जल विद्युत परियोजना गिरि प्रोजेक्ट-एक के  दन बहुरेंगे।

क्या कहते हैं इंजीनियर राहुल राणा

आवासीय अभियंता गिरि जल विद्युत परियोजना इंजीनियर राहुल राणा ने बताया कि जल विद्युत परियोजना के आधुनिकीकरण एवं उन्नयन के लिए 140 करोड़ के प्रारूप को तैयार कर ऊर्जा वित्त निगम को भेज दिया गया है, जिससे परियोजना उच्च क्वालिटी वाली जनरेशन देने के साथ ही मैनुअल तरीके से आने वाले जोखिम से निजात देगी। वहीं जटोन बांध परियोजना में भी नई मशीनरी स्थापित होने से सबसे बड़ी प्रोजेक्ट की राह में आ रही सिल्ट की समस्या से निजात मिल पाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App