गुरुपर्व से पहले पंजाब रोशन

By: Nov 12th, 2019 12:02 am

चंडीगढ़ – श्री गुरु नानक देवजी के 550वें प्रकाश पर्व की पूवसंध्या पर सोमवार को पूरा पंजाब आस्था की रोशनी से जगमगा उठा। नंगल के पास गुरुद्वारा श्री कलगीधर बोड़ी साहिब गांव बरमला द्वारा पंज प्यारों की अगवाई में नगर कीर्तन निकाला गया।  वहीं, जिया लाल मित्तल डीएवी पब्लिक स्कूल गुरदासपुर कलानौर रोड गुरदासपुर में श्री गुरु नानक देव का 550वां प्रकाशोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल में श्री सुखमनी साहिबजी का पाठ करवाया गया। उधर, सेंट सोल्जर गु्रप ऑफ इंस्टीच्यूशंस के भिन्न-भिन्न स्कूल और कालेजेस में श्री गुरु नानक देवजी के 550वें गुरुपर्व के उपलक्ष्य में श्री सुखमणि साहिब का पाठ करवाए गए।  वहीं अमृतसर के खालसा कालेज की ओर से हर मंदिर साहिब तक नगर कीर्तन का आयोजन किया गया। इसके अलावा अमनदीप अस्पताल, श्रीआनंदपुर साहिब, शाहपुरकंडी, तलवाड़ा, पठानकोट और होशियारपुर में भी आस्था का सैलाब उमड़ा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App