गुरु नानक देव जी की शिक्षाएं आज भी प्रासंगिक

नाहन – विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने कहा कि गुरु नानक देव जी की शिक्षाएं आज के परिप्रेक्ष्य में भी पूरी तरह से प्रासंगिक हैं । उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव जी ने सबके साथ प्रेम का जो संदेश दिया था वह अपने आप में एक ऐसा संदेश है जिसके मायने अमूल्य हैं। विधानसभा अध्यक्ष ने यह बात गुरुवार को नाहन चौगान में सिख समाज के संस्थापक गुरु नानक देव जी के 550वें  प्रकाशोत्सव के समापन समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए अपने संबोधन के दौरान कही।  डा. बिंदल ने कहा कि नाहन की धरती गुरु गोविंद सिंह जी की भी पावन स्थली रही है और यह हम सब के लिए गौरव की बात है।  विधानसभा अध्यक्ष ने अपने संबोधन के दौरान गुरु गोविंद सिंह पर आधारित  गीत रचना भी प्रस्तुत की। विधानसभा अध्यक्ष ने गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को 21 हजार की राशि अपनी ऐच्छिक निधि से जबकि 21 हजार की राशि दान के रूप में प्रदान करने की भी घोषणा की। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने डा. राजीव बिंदल को सम्मानित भी किया। रागियों द्वारा जहां गुरबाणी से निहाल किया वहीं उपस्थित लोगों ने प्रवचन भी सुनें। इस मौके पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारियों के अलावा जिला भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता,  नगर परिषद अध्यक्ष रेखा तोमर,  भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रताप ठाकुर के अलावा उदय प्रकाश,  कोमल सिंह,  देवेंद्र सिंह,  दीनदयाल वर्मा,ओपी सैणी, विशाल तोमर,  नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी अजमेर सिंह और नगर परिषद सहायक अभियंता परवेज के अलावा शहर के अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।