गोरक्षा को महामंथन कल से

By: Nov 9th, 2019 12:20 am

हमीरपुर में जुटेंगे आयोग और बोर्ड के सदस्य, प्रदेश के डेढ़ सौ गोसदनों से आएंगे गोरक्षक

हमीरपुर –कभी ठंड से ठिठुरती, कभी कड़कती धूप में पानी के लिए भटकती तो कभी वाहन की टक्कर से चोटिल होकर सड़कों पर गिरती गोमाता और गोधन से लावारिस और बेचारे का टैग हटाने के लिए हमीरपुर में दस से 12 नवंबर तक तीन दिवसीय महामंथन होने जा रहा है। प्रदेश स्तरीय गो पालकों के लिए होने वाले इस बड़े सेमिनार में गो सेवा आयोग और जीव जंतु कल्याण बोर्ड भारत सरकार के सदस्यों के अलावा कई विशेषज्ञ उपस्थित होंगे। हरियाणा और पंजाब से भी प्रतिनिधि हमीरपुर पहुंच रहे हैं। पशुपालन और पंचायती राज मंत्री के भी इस कार्यक्रम में पहुंचने की बात कही जा रही है। हिमाचल गो सेवा समिति की ओर से गोशाला गसोता महादेव मंदिर (बोहनी )करवाए जाने वाले इस सेमिनार में स्वामी अभिषेक के अलावा गो सेवा आयोग के सदस्य डा. अशोक शर्मा, पंजाब के पंचगव्य प्रशिक्षण के मुखिया ओम प्रकाश पांडे, वेद प्रकाश, जीव जंतु कल्याण बोर्ड के प्रतिनिधि (रि.) आईएएस डा. आहलूवालिया, दिनेश शास्त्री और नरेश चौहान विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App