गोसदनों को करें पराली की सप्लाई

By: Nov 8th, 2019 12:20 am

मंडी – पंजाब व हरियाणा से पराली की सप्लाई प्रदेश में चल रहे गोसदनों के लिए करने की मांग उठाई गई है। भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड से मनोनीत पशु कल्याण अधिकारी तथा राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित एमएल पटयाल ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार 100 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से यह पराली गोसदनों को मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार को इस बारे में पंजाब व हरियाणा सरकारों के साथ संपर्क करके यह व्यवस्था करनी चाहिए कि सारी पराली को पशुओं के चारे हेतु प्रदेश के गोसदनों को भेज दिया जाए, ताकि पंजाब व हरियाणा के किसान पराली को न जलाएं व इस समय जो दिल्ली व एनसीआर प्रदूषण की जानलेवा मार झेल रहा है, उससे बचा जा सके। पटयाल ने बताया कि प्रदेश में गोवंश आयोग का गठन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा किया जा चुका है। ऐसे में सरकार को गोवंश की सुरक्षा एवं संवर्द्धन के लिए यह कदम उठाने चाहिएं, ताकि गोसदनों को 100 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से पराली मिल सके। इससे किसानों की मदद भी होगी, गोवंश को भी चारा मिलेगा और प्रदूषण भी नहीं होगा। सरकार को इस तरह के कदम तुरंत प्रभाव से उठाने चाहिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App