गोसदन भेजा आवारा सांड

By: Nov 8th, 2019 12:20 am

रिवालसर – बल्ह क्षेत्र के लेदा बाजार में कई लोगों को घायल करने व एक 73 वर्षीय बुजुर्ग को जान से मारने वाले आवारा बैल को आखिरकार  गोसदन में भेज दिया गया। गौरतलब है कि ग्राम पंचायत बैरकोट के लेदा गांव में पिछले करीब दो महीने से एक आवारा बैल ने लोगों का जीना दुश्वार किया हुआ था। इस दौरान वह लगभग आधा दर्जन लोगों को हमला करके उन्हें घायल कर चुका था, जिसमें एक बुजुर्ग महिला की रीढ में भी गंभीर चोटें आई थीं, लेकिन अभी हाल ही में एक बुजुर्ग को बैल ने अचानक से हमला करके बुरी तरह घायल कर दिया था, जिसकी उपचार के दौरान मृत्यु हो गई थी। बुजुर्ग की मौत से गुस्साए लोगों ने आपस में मिलकर जान जोखिम में डालते हुए बैल को बड़ी मशक्कत से पकड़कर एक पेड़ से बांध दिया था। स्थानीय बैरकोट पंचायत प्रधान सपना कुमारी ने डीसी मंडी से  बैल को गोसदन भेजने की गुहार लगाई थी, जिस पर कार्रवाई करते हुए उन्होंने पशुपालन विभाग से दो अधिकारियों को मौके पर भेजा था, जो स्थानीय लोगों मनीराम, सुरेश कुमार, अतुल शर्मा, नीरज, प्रदीप कुमार, पवन, ऋषि व सन्नी आदि की सहायता से बैल को गाड़ी में डालकर गोसदन में ले गए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App