गौतम कालेज में हर प्रस्तुति दमदार

By: Nov 17th, 2019 12:20 am

हमीरपुर – गौतम कालेज में चल रहे युवा समारोह के दूसरे दिन भी रंगमंच में एकाकी की प्रस्तुतियां चलीं। कलाकारों ने शानदार अभिनय प्रस्तुत किया। दूसरे दिन के कार्यक्रम की अध्यक्षता पूनम चंदेल ने की। गौतम कालेज के सचिव डा. रजनीश गौतम ने उन्हें शाल देकर सम्मानित किया। स्थानीय छात्रों ने भी कलाकार छात्रों की तालियां बजाकर हौसला अफजाई की। राजकीय महाविद्यालय चोड़ा मैदान  शिमला ने मोहरा पर प्रस्तुति दी। इसके अतिरिक्त राजकीय महाविद्यालय ढलियारा, राजकीय महाविद्यालय बिलासपुर, राजकीय संस्कृत कालेज सोलन व राजकीय महाविद्यालस संजोली की अर्द्धसत्य पर प्रस्तुति भी शानदार रही। दूसरे दिन के नाटकों में राजकीय महाविद्यालय सिरोज ने राइडर्स टू द सी पर प्रस्तुति देकर मनुष्य को अपने जीवन में आने वाली कठिनाइयों के विरुद्ध संघर्षरत रहने का संदेश दिया। राजकीय महाविद्यालय कुल्लू ने घासीराम कोतवाल पर नाटक प्रस्तुत किया। राजकीय महाविद्यालय सरस्वति नगर ने पत्नी की समर्पित भावना को दर्शाते हुए कुंजी एकाकी प्रस्तुत की। मानव को मानव ही रहने का संदेश देते हुए शिमला कालेज ने वाइल्ड इन स्पेश एंड टाइम नामक नाटक का मंचन किया। धर्मशाला कालेज ने अंधश्रद्धा, मानवीय मूल्यों के पतन और उसके अंत को दर्शाती हुई परछाइयां नामक शीर्षक से प्रस्तुति दी। दोपहर के बाद रामपुर बुशहर कालेज ने एनएक्सपेक्टेड शीर्षक पर शानदार प्रस्तुति दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App