ग्राउंड ब्रेकिंग पर फीडबैक लेंगे मुख्यमंत्री

By: Nov 14th, 2019 12:30 am

शिमला – निजी कंपनियों के साथ निवेश को हुए एमओयू पर ग्राउंड ब्रेकिंग फीडबैक लेने को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अफसरशाही के साथ बैठक करने जा रहे हैं। बैठक महत्त्वपूर्ण होगी, जो कि शुक्रवार को सचिवालय में बुलाई गई है। इसमें अलग-अलग सेक्टर के सभी अधिकारी बुलाए गए हैं, जो सीएम को बताएंगे कि उनकी आगे की रणनीति क्या है। अफसरशाही के फीडबैक के साथ सरकार अपना आगे का काम शुरू करेगी। कौन-कौन से उद्योग धरातल पर उतर सकते हैं और उनको जमीन पर लाने के लिए किस तरह के काम आगे किए जाने हैं, इस पर चर्चा होगी। संबंधित विभागों के अधिकारी बताएंगे कि उनके क्षेत्र की कौन सी कंपनी इंट्रस्टेड है और उसे कहां पर जमीन दी जा सकती है। उद्योग विभाग के पास कहां-कहां पर जमीन उपलब्ध है और लैंड बैंक को बढ़ाने के लिए क्या किया जा सकता है। इन्वेस्टर मीट के बाद अब सरकार का असल कार्य है, जिसे करने के लिए अब जयराम सरकार जुटेगी। शुक्रवार को होने वाली बैठक में इस पर पूरी रणनीति बनेगी और इन्वेस्टर मीट में सामने आई कमियों पर भी बात की जाएगी, ताकि भविष्य में इस तरह की गल्तियां न हो सकें। बता दें कि 27 दिसंबर को सरकार के दो साल पूरे होने पर निवेश पर ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी करने की भी सोची गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App