ग्रामीणों ने पकड़े आवारा पशु

By: Nov 23rd, 2019 12:20 am

विधायक एवं जिला प्रशासन से लगाई मदद को गुहार; विधायक विशाल नैहरिया बोले,  करेंगे हरसंभव सहायता

गगल-धर्मशाला मुख्यालय से सटे गांव कंद्रेहड़ में आवारा पशुओं ने किसानों का लाखों रुपए की सब्जी का नुकसान कर दिया है। वहां के किसानों  मदन लाल, सरवन कुमार, विचित्र सिंह, जतिंद्र कुमार, सुखविंद्र कुमार, लक्की, राहुल, सतपाल, मनमोहन, प्रताप, जगदीश, हेमराज, ओम प्रकाश, अशोक कुमार, शांति देवी, अश्वनी,राजमल, अनिल कुमार, वाल्मीकि, वरिंद्र, रिम्पी, अशोक बलियाल, पुरुषोत्तम, अमरजीत, मान चंद एसुनील और किसानों ने भीमटिल्ला के पास आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए इकट्ठा होकर इन आवारा पशुओं को पकड़ा है । प्रदेश के अग्रणी किसान बलबीर सैणी ने कहा कि इन आवारा पशुओं के कारण उनका लाखों का नुकसान हो गया है और यह आवारा पशुओं उनकी फसलों को रात में चट कर रहे हैं,किसान सुदर्शन ने बताया कि पहले यह पशु यहां नहीं थे, जब से धर्मशाला में प्रधानमंत्री आए, उसके बाद ही यह पशु यहां आए हैं। उनके द्वारा लगाई गई ब्रोकली गोभी, जिसका बाजार में इस समय 150 रुपए से 180 रुपए तक का भाव है। इन आवारा पशुओं ने सारी फसल को उजाड़ कर रख दिया है, इसलिए यह इन आवारा पशुओं को पकड़ रहे हैं। विधायक विशाल नैहरिया का कहना है कि किसानों की आवारा पशुओं द्वारा फसलों के बर्बाद करने का मसला मेरे सामने आया है और जिस प्रकार कंद्रेहड़ में किसानों ने जिन दस आवारा पशुओं को पकड़ा है, उन पशुओं को जिला प्रशासन से कह कर गोसदन में पहुंचाने के हरसंभव प्रयास किए जाएंगे और किसानों को आने वाले समय में ऐसी समस्या न हो, इसके लिए भी में किसानों की हरसंभव सहायता करूंगा। किसान बहुल एरिया होने से यहां के किसान ज्यादातर कृषि पर ही निर्भर है और इस प्रकार उनकी मेहनत को में बर्बाद नहीं होने दंूगा।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App