ग्रुप डांस में ऊना कालेज फर्स्ट

By: Nov 8th, 2019 12:20 am

लॉरेट फार्मेसी संस्थान में युवा उत्सव के समापन पर होनहारों को किया सम्मानित

ज्वालामुखी – जवालामुखी स्थित लारेट फार्मेसी संस्थान में हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर द्वारा आयोजित तीन दिवसीय युवा उत्सव का गुरुवार को समापन हुआ। इस युवा उत्सव में हिमाचल प्रदेश के फार्मेसी, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट कालेजों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस खेल युवा उत्सव के मुख्यातिथि कुलपति हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर डा. एसपी बंसल, को-पैट्रन डीन एकेडेमिक्स एचपीटीयू प्रोफेसर कुलभूषण चंदेल, विशेष अतिथि डीन इंजीनियरिंग एचपीटीयू डा. धीरेंद्र शर्मा, डीन स्टूडेंट वेलफेयर  प्रोफेसर डा. राजिंद्र गुलेरिया हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर तथा प्रबंध निदेशक डा. रण सिंह, आयोजक सचिव डा. एमएस आशावत निदेशक एवं प्राचार्य लारेट फार्मेसी संसथान ज्वालाजी, प्रोग्राम  को-आर्डिनेटर डा. विनय पंडित, प्रोफेसर सीपीएस वर्मा, डा. अमरदीप उपस्थित रहे। इस युवा उत्सव के अंतर्गत  छात्र-छात्राओं ने ग्रुप डांस, सोलो डांस, एकल गीत, स्किट जैसी प्रतियोगताओं  में भाग लिया। इस तीन दिवसीय युवा उत्सव में लगभग 20 संस्थान जिसमें फार्मेसी, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट कालेजों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रोग्राम के अंत में छात्र-छात्राओं को हर इवेंट में प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया। ग्रुप डांस में प्रथम पुरस्कार राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ऊना,  द्वितीय पुरस्कार लॉरेट फार्मेसी संस्थान ज्वालाजी तथा तृतीय पुरस्कार राजीव गांधी  राजकीय इंजीनियरिंग कालेज नगरोटा ने हासिल किया। सोलो डांस में प्रथम पुरस्कार राजकीय फार्मेसी महाविद्यालय रोहरू,  द्वितीय पुरस्कार राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ऊना तथा तृतीय  पुरस्कार लॉरेट फार्मेसी संस्थान ज्वालाजी ने हासिल किया। इस अवसर पर लॉरेट फार्मेसी संस्थान के  निदेशक एवं प्राचार्य डा. एमएसण् आशावत, प्रोग्राम को-आर्डिनेटर डा. विनय पंडित, प्रोफेसर सीपीएस वर्मा, डा. अमरदीप, सह समन्वयक शिव कुमार और संस्थान के स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App