घर-घर जाकर करो टीबी मरीजों की जांच

By: Nov 9th, 2019 12:20 am

हमीरपुर –स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग हमीरपुर की मासिक समीक्षा बैठक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अर्चना सोनी की अध्यक्षता में सीएमओ कार्यालय सभागार हमीरपुर में संपन्न हुई। इसमें जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. संजय जगोता, जिला कार्यक्रम अधिकारी डा. अरविंद कौंडल, डा. रमेश रत्तू, डा. सुनील वर्मा के समस्त खंडों से बीएमओ डा. अशोक कौशल, डा. ललित कालिया, डा. रमेश, डा. प्रवीण, डा. गौतम, डा. आशुतोष, जिला जन शिक्षा एवं सूचना अधिकारी सतीश शुक्ला, हैल्थ एजुकेटर सुरेश, नरेश, राम प्रसाद, सुनील, पर्यवेक्षक ब्रह्म दास, मदन, मुख्तियार, अकाउंटेंट शीतल, रमण, संजना, सुशील, अनु सहित अन्य उपस्थित रहे। सीएमओ हमीरपुर डा. अर्चना सोनी ने सबसे पहले केपीआई यानी मासिक मुख्य कार्यों की खंड बार समीक्षा की। उन्होंने सभी खंडो को समय रहते निर्धारित लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिए। डा. सोनी ने बताया की इस माह तीन बड़े अभियान साथ साथ चल रहे है। 16  से 30 नवंबर तक टीबी मरीजों की घर-घर पहचान करने  बलगम जांच व इलाज हेतु  एसीएफ  (एक्टिव केस फाइंडिंग) अभियान चलाया जा रहा है।  


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App