घर में खड़ी कार के टायर उड़ाए

सेक्टर-16 में चोरों ने गायब किए चालीस हजार के पहिए; सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना, जांच में जुटी पुलिस

चंडीगढ़ – सेक्टर-16 के एक घर के बाहर खड़ी एक सियाज कार के दो टायर चोर चोरी कर फरार हो गए। वहीं, पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार चोरी हुए गाड़ी के पहियों की कीमत चालीस हजार के करीब बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, पीडि़त शिकायतकर्ता कार मालिक विभु भटनागर सेक्टर-16 में अपने परिवार समेत रहते है और पंचकूला में अपना स्कूल चलाते हैं। उनका कहना है कि हर रोज वह अपनी कार अपने घर के बाहर खड़ी करते थे। जो कि उन्होंने बुधवार को भी की हुई थी। जब अगले दिन गुरुवार सुबह वह उठे और अपने स्कूल की तरफ  रवाना होने को कार के पास पहुंच,े तो वह दंग रह गए, क्योंकि कार के दो टायर गायब थे। इस घटना से उनमें और उनके परिवार में हड़कंप की स्थिति पैदा हो गई। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। जहां, मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला और उनकी फुटेज अपने कब्जे में लीं। वहीं, चोरी की पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। उसमें दिखा कि बुधवार देर रात करीब 2:28 पर एक स्विफ्ट कार में आरोपी शातिर आए, पहले उन्होंने दो युवकों को उतारा फिर वह चले गए। कुछ देर बाद वह 2:35 पर आए और फिर वह 2:38 पर घर के बाहर खड़ी सियाज कार के ड्राइवर साइड और उसकी पिछली साइड का टायर चोरी करके ले गए। फिलहाल पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द काबू कर लिया जाएगा। मामले की जांच जारी है। पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ता के मुताबिक गाड़ी के चोरी हुए टायर की कीमत 40 हजार रुपए के करीब बताई जा रही है।