घुमारवीं में बिजली की नो टेंशन

बिजली बोर्ड की बैठक में बोले विधायक राजेंद्र गर्ग, 25.38 करोड़ से दूर होंगे वोल्टेज के लटके-झटके

घुमारवीं –घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में बिजली का जनरेशन, ट्रांसमिशन व वितरण सही ढंग से हो इसके लिए 25.38 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। यह जानकारी घुमारवीं क्षेत्र के विधायक राजेंद्र गर्ग ने विद्युत बोर्ड के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के दौरान दी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं को कम वोल्टेज तथा अन्य समस्याओं से जूझना न पड़े इसके लिए युद्ध स्तर पर कार्य चल रहा है। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश जारी किए कि विद्युत सुधारीकरण के इस कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण किया जाए। उन्होंने बताया कि एकीकृत ऊर्जा विकास योजना के तहत घुमारवीं शहरी क्षेत्र में पांच करोड़ 36 लाख रुपए खर्च किए जा रहे हैं। इसके तहत नसवाल से घुमारवीं के लिए अलग 11 केवी हाइटेंशन लाइन का कार्य चल रहा है। नगर परिषद घुमारवीं में 11 नए विद्युत उपकेंद्र स्थापित किए जा रहे हैं। इसके अलावा 12 उप केंद्रों की क्षमता को बढ़ाए जाने का कार्य भी चल रहा है। राजेंद्र गर्ग ने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय योजना के तहत सब-स्टेशन भराड़ी के तहत हाइटेंशन व लो टेंशन लाइनों को बदलने के लिए कुल नौ करोड़ 97 लाख रुपए खर्च किए जा रहे हैं। इसके अलावा जीएससी योजना के तहत विद्युत शुद्धीकरण के लिए कुल तीन करोड़ 18 लाख रुपए खर्च किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के तहत नए ट्रांसफार्मर स्थापित किए जा रहे हैं। इसके अलावा सभी उप केंद्रों की क्षमता को भी बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विद्युत सुधारीकरण के तहत जाहू से भराड़ी व भराड़ी से कांगू  33केवी लाइन की क्षमता को भी बढ़ाया जा रहा है। इसके ऊपर कुल आठ करोड़ 16 लाख रुपए खर्च हो रहे हैं। इसके अलावा सब-स्टेशन नसवाल की क्षमता को बढ़ाने के लिए दो करोड़ 39 लाख रुपए खर्च किए जा रहे हैं। इस सब स्टेशन की पहले नौ एमवीए क्षमता थी यह क्षमता अब बढ़कर 12.6 एमवीए हो जाएगी। उन्होंने बताया कि घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में दो वर्षों के भीतर 37 ट्रांसफार्मर स्थापित किए जा चुके हैं। इससे विद्युत उपभोक्ताओं को अतिरिक्त लाभ मिलेगा। इस समीक्षा बैठक में अधिशाषी अभियंता अनिल सहगल, सहायक अभियंता नरेश राणौत, दौलत राम, करण चंदेल, रूपलाल शर्मा, रमेश चंद, रामपाल ठाकुर व विनोद चंदेल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।