चंद्रभागा इलेवन ने चूमी ट्रॉफी

बाशिंग पुलिस मैदान में चले क्रिकेट मैच में एसी सोहन सिटी को दी मात

कुल्लू – पुलिस मैदान बाशिंग में सोहन मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट  का समापन हुआ। क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान 32 क्रिकेट टीमों ने हिस्सा लिया। टूर्नामेंट के समापन मौके पर समाजसेवी सुभाष चंद्र शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने विजेता व उपविजेता टीमों को ट्राफी व नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। मैन आफ  दि मैच  व मैन आफ  दि सीरीज रहे खिलाड़ी भी पुरस्कृत किए गए। इस टूर्नामेंट ने चंद्रभागा इलेवन टीम ने फाइनल में जीत की ट्राफी अपने नाम की। चंद्रभागा इलेवन टीम ने एसी सोहन सिटी टीम को हराया। इससे पूर्व सेमीफाइनल मुकाबले में चंद्रभागा इलेवन और स्नोर वैली तथा एसी् सोहन व एमसीसी हीरनी की टीमों के बीच हुए। चंद्रभागा इलेवन ने स्नोर वैली को हराया व एसी सोहन सिटी ने एमसीसी हीरनी को हराया। फाइनल मुकाबले में चंद्रभागा ने एसी सोहन की टीम को शिकस्त दी। समापन मौके पर समाजसेवी सुभाष चंद्र शर्मा ने विजेता व उपविजेता टीमों को भी पुरस्कृत किया। विजेता टीम को 51 हजार रुपए व ट्राफी प्रदान की गई। उपविजेता टीम को 21 हजार रुपए और ट्राफी दी गई। सेमीफाइनल में हारी हुई टीमों को 11-11 हजार रुपए दिए गए। चंद्रशान शर्मा ने खेलकूद प्रतियोगिता के लिए पुलिस मैदान दिए जाने को लेकर कुल्लू के एसपी गौरव सिंह का भी धन्यवाद किया। इस मौके पर दिव्या गौतम, जगदीश महाजन, काइस के पूर्व प्रधान परस राम सहित अन्य लोग मौजूद रहे।