चंबा ने जमकर धोया फरीदकोट

By: Nov 18th, 2019 12:20 am

15वें वेटर्न क्रिकेट कप पर कब्जा, खिलाडि़यों ने मनवाया प्रतिभा का लोहा, मुख्यातिथि ने किया सम्मानित

डलहौजी  –खेलकूद प्रतियोगिताओं को बढ़ावा देने तथा नशे के खिलाफ  लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से आर्मी ग्राउंड डलहौजी में 15वें वेटर्न क्रिकेट कप का आयोजन किया गया। इसमें फरीदकोट वेटर्न, जालंधर वेटरन, डलहौजी वेटर्न तथा चंबा वेटर्न की टीमों ने भाग लिया। दो दिनों तक चली प्रतियोगिता का रविवार को फाइनल मुकाबला करवाया गया। इस अवसर पर करनल बीपी सिंह ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। रविवार को चंबा तथा फरीदकोट वेटरन की टीम के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया। इस दौरान फरीदकोट की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए फरीदकोट की टीम महज 19 ओवर में 114 रन पर ऑलआउट हो गई। फरीदकोट की ओर से अबरार सिंह ने सर्वाधिक 26 रनों का योगदान दिया। जबकिए चंबा की ओर से बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए योगेश ने एक, मोहम्मद अख्तर ने एक, दिनेश ने दो तथा याकूब ने तीन, अमित ने दो विकेट झटके। 115 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए चंबा वेटरन की टीम ने महज 14 ओवर में ही जीत हासिल कर ली। चंबा की ओर से मनुज शर्मा ने सर्वाधिक 39 तथा हामिद खान ने 24 रनों का योगदान दिया। इस तरह चंबा की टीम ने 15वें वेटर्न क्रिकेट कप पर कब्जा कर लिया। कप जीतने पर खिलाड़ियों को मुख्यातिथि करनल बीपी सिंह द्वारा सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन खिलाडि़यों में नई स्फूर्ति पैदा करते हैं। उन्होंने विजेता टीम को बधाई दी। साथ ही अन्य टीमों का भी हौसला बढ़ाया। वहीं, वेटर्न क्रिकेट कप के आयोजक बलदेव खोसला ने बताया कि उनके द्वारा करीब 15 वर्षों से वेटर्न क्रिकेट कप का आयोजन किया जा रहा है। इसका उद्देश्य बच्चों तथा युवाओं में खेलकूद प्रतियोगिताओं के प्रति रुझान बढ़ाना तथा नशे के खिलाफ  एकजुट होना है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन किए जाते रहेंगे, ताकि खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिल सके तथा युवाओं में खेलों के प्रति रूचि  पैदा हो।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App