चंबा में चाइल्डलाइन से दोस्ती सप्ताह कार्यक्रम का आगाज

By: Nov 8th, 2019 12:22 am

चंबा – चाइल्डलाइन चंबा की ओर से गुरुवार को चाइल्डलाइन से दोस्ती सप्ताह कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त कार्यालय से हस्ताक्षर अभियान के साथ किया गया। उपायुक्त विवेक भाटिया ने दोस्ती फ्लैक्स पर हस्ताक्षर करके कार्यक्रम की शुरुआत की। तदोपरांत एसी चंबा व अन्य स्टाफ  ने हस्ताक्षर किए। गुरुवार को चाइल्डलाइन की टीम ने विभिन्न विभागों मैं जाकर अधिकारियों से चाइल्डलाइन फ्लैक्स पर हस्ताक्षर लेकर  इस अभियान को आगे बढ़ाया गया। सदर थाना चंबा प्रभारी प्रशांत ठाकुर, एसएचओ थाना खैरी मनूप गुलेरिया, प्रिंसिपल मेडिकल कालेज चंबा डा. पीके पुरी, सीएमओ चंबा डा. राजेश गुलेरी, जिला भाषा अधिकारी चंबा तुकेश शर्मा, जिला श्रम अधिकारी अनुराग शर्मा, एसपी चंबा डा. मोनिका, डीएसपी चंबा अजय कुमार, प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक फौजा सिंह, सुपरिंटेंडेंट बीडीओ आफिस चंबा निशी महाजन, पीओ डीआरडीए योगेंद्र कुमार, डीपीओ कार्यालय के अधीक्षक बालकृष्ण शर्मा, जिला कल्याण अधिकारी नरेंद्र सिंह जर्याल, तहसील कल्याण अधिकारी चंबा श्री भवानी सूर्या, परिवहन विभाग और चंबा सिटी पुलिस चौकी चंबा में जाकर हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से चाइल्डलाइन से दोस्ती की शपथ दिलाई गई। उधर, चाइल्डलाइन के समन्वयक कपिल शर्मा ने बताया कि चाइल्डलाइन से दोस्ती सप्ताह के तहत आगामी दिनों में स्कूलों व पंचायतों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App