चंबा में लगेंगी खादी की यूनिट

By: Nov 12th, 2019 12:26 am

तीस कारखानों में 240 लोगों को मिलेगा रोजगार; 90 लाख की सबसिडी देगी सरकार, जिला स्तरीय जागरूकता शिविर में खुलासा

चंबा –हिमाचल प्रदेश खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड की ओर से प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत सोमवार को  बचत भवन चंबा में जिला स्तरीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सदर विधायक पवन नैयर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। शिविर में हिमाचल प्रदेश खादी ग्राम उद्योग बोर्ड के उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम गुलेरिया तथा उपायुक्त चंबा विवेक भाटिया भी विशेष रूप से मौजूद रहे। सदर विधायक पवन नैयर ने कहा कि जिला चंबा में वित्त वर्ष 2019-20 के दौरान खादी ग्राम उद्योग द्वारा 30 यूनिट स्थापित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए लगभग 90 लाख रुपए की सबसिडी भी प्रदान की जाएगी। इनके माध्यम से 240 लोगों को रोजगार प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि गांवों में रोजगार के साधन सृजित करना बहुत आवश्यक है। इनके माध्यम से न केवल गांव में लोगों को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे, बल्कि उनकी आर्थिकी में भी इजाफा होगा। उन्होंने खादी ग्राम उद्योग के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने का आग्रह किया। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यम के अंतर्गत विभिन्न ग्राम उद्योगों की स्थापना हेतु बैंकों के माध्यम से ऋण योजना अनुसार 25 से 35 फीसदी अनुदान दिया जा रहा है। इस योजना के तहत 18 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी व्यक्ति आवेदन कर सकता है। जिला में तैयार की गई कलाकृतियां विश्व भर में विशेष स्थान रखती हैं। इन कलाकृतियों के विपणन हेतु सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं। इस अवसर पर भाजपा मंडलाध्यक्ष, विनोद कुमार, सहायक आयुक्त, रामप्रसाद, एसडीएम सलूणी विजय कुमार धीमान, एसडीएम डलहौजी डा. मुरारी लाल, एडीओ सुरेंद्र खुराना, खादी ग्रामोद्योग के अधिकारी एमएल शर्मा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App