चाइल्डलाइन ने रुकवाई नाबालिग की शादी

By: Nov 7th, 2019 12:20 am

मंडी –चाइल्ड हेल्प लाइन मंडी ने दबिश देकर एक नाबालिगा की शादी को रोक दिया है। परिजनों को बाल विवाह अधिनियम की जानकारी प्रदान करने के बाद परिजन लड़की के बालिग होने पर उसका विवाह करवाने के लिए राजी हो गए हैं। चाइल्ड लाइन मंडी को टोल फ्री नंबर 1098 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि जोगिंद्रनगर क्षेत्र में 17 वर्षीय नाबालिग लड़की का विवाह उसके परिजनों ने फिक्स कर दिया है। जनवरी में शादी के लिए वर व वधु पक्ष की ओर से तैयारियां पूरी की जा रही हंै। चाइल्डलाइन मंडी से टीम सदस्य लुदरमणि व शांता देवी, आंगनबाड़ी सुपरवाइजर, स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान के सहयोग से टीम ने बालिका के घर में पहुंच कर दस्तावेजों की छानबीन की। टीम ने पाया कि बालिका अभी जून 2020 में 18 वर्ष की आयु पूरी करेगी।  मामले में स्थानीय आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा ग्राम पंचायत प्रतिनिधि को मामले में नजर रखने के लिए कहा गया है। उधर, अच्छर सिंह, समन्वयक, चाइल्ड हेल्प लाइन मंडी ने कहा कि चाइल्ड हेल्प लाइन टीम पूरे मामले पर पैनी नजर रखे हुए है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App