चार माह के लिए बर्फ में पैक मलाणा

By: Nov 10th, 2019 12:20 am

सबसे पुराने लोकतंत्र वाले गांव के हालात शीत रेगिस्तान की तरह, ताजा हिमपात से घरों में कैद हुए ग्रामीण

भुंतर – ताजा हिमपात की चादर ने विश्व के प्राचीन लोकतंत्र वाले गांव के रूप में मशहूर मलाणा को बर्फ से लकदक कर दिया है। बर्फ  की इस चादर ने मलाणावासियों को उनके घरों में सिमट जाने के लिए भी मजबूर कर दिया है और मौसम के रुख को देखते हुए आने वाले चार माह तक यहां के बाशिदों के शेष विश्व से कटे रहेंगे। गुरुवार व शुक्रवार को मलाणा में बर्फबारी का दौर आरंभ हुआ, जिसके चलते आधा फुट बर्फ जमा हो गई है। शुक्रवार देर रात को भी यहां पर बर्फबारी का क्रम जारी रहा। लिहाजा मलाणा के लोगों ने भी बर्फबारी के आगाज के साथ ही इससे निपटने के इंतजाम कर लिए है। ग्रामीणों ने सर्दी को देखते हुए अपने लिए इंधन के रूप में लकडि़यों को अपने घरों में एकत्रित करके रख दिया है तो राशन का भी प्रबंध कर लिया है। जिला के सबसे दुर्गम इस गांव के चार सौ परिवारों के लिए सर्दी का मौसम कबायली जिला लाहुल की तरह ही रहता है और इसी प्रकार की परिस्थितियों का सामना इन्हें भी करना पड़ता है। लाहुल में मार्च-अप्रैल के बाद ही जनजीवन पटरी पर लौटता है तो मलाणा में भी ऐसा ही होता है। इन तीन माह में ग्रामीणों को विषम परिस्थितियों से गुजरना पड़ता है। मलाणा के लिए यहां पर स्थित मलाणा परियोजना ने भी यहां की निरीक्षण चौकी के माध्यम से वाहनों को आगे न जाने की सलाह देनी आरंभ कर दी है। प्रोजेक्ट की निरीक्षण चौकी से आगे भी वाहनों को अपने रिस्क पर भेजा जा रहा है। मौसम का मिजाज देख जिला प्रशासन ने भी मलाणावासियों को किसी भी प्रकार का जोखिम न लेने की सलाह दी है। मलाणा के ग्रामीणों के अनुसार हर साल नवंबर माह में सर्दियों के लिए तैयारियां पूरी कर दी जाती हैं। हालांकि इस बार बर्फबारी जल्दी हुई है और ऐसे में कुछ ग्रामीणों की तैयारियां अधूरी भी बताई जा रही है । दूसरी ओर प्रशासन ने भी मलाणावासियों की दिक्कतों को देखते हुए विशेष निर्देश विभागों को दिए हैं। जिला की उपायुक्त ऋचा वर्मा के अनुसार मलाणा और अन्य कई ऊंचे इलाकों में तीन से चार माह तक बर्फ की चादर रहती है और इन ग्रामीणों को सर्दियों में परेशानी न हो इसके लिए विभिन्न विभागों को निर्देश दिए गए हैं। बहरहाल, ताजा हिमपात ने मलाणावासियों को घरों में बंद करवा दिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App