चाहर की ट्वेंटी-20 रैंकिंग में लंबी छलांग

By: Nov 12th, 2019 12:06 am

दुबई – बांग्लादेश के खिलाफ मात्र सात रन देकर छह विकेट लेने से वर्ल्ड रिकार्ड बनाने वाले भारतीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर अपने इस शानदार प्रदर्शन के दम पर 88 पायदान की लंबी छलांग लगाकर आईसीसी टी-20 में गेंदबाजों की रैकिंग में 42वें स्थान पर पहुंच गए। इस सूची में हालांकि धीमी गति के गेंदबाजों का दबदबा है। चोटी के पांच गेंदबाज और टॉप-9 में से आठ गेंदबाज स्पिनर हैं। न्यूजीलैंड के मिशेल सेंटनर अफगानिस्तान के राशिद खान के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे और अंतिम मैच में चाहर इस सबसे छोटे फॉर्मेट में हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने। इससे भारत इस सत्र में घरेलू सरजमीं पर पहली टी-20 सीरीज जीतने में सफल रहा। भारत के अन्य गेंदबाजों में क्रुणाल पांड्या (संयुक्त 18वें) ने छह, युजवेंद्र चहल (25वें) ने नौ और वॉशिंगटन सुंदर (27वें) ने 21 पायदान की छलांग लगाई है। इंग्लैंड के डेविड मलान ने बल्लेबाजी सूची में तीसरे स्थान पर जगह बनाई है। इस सूची में पाकिस्तान के बाबर आजम शीर्ष पर और आस्ट्रेलिया के आरोन फिंच दूसरे स्थान पर हैं। बांग्लादेश के बल्लेबाज मोहम्मद नईम संयुक्त 38वें स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने इस सीरीज के तीन मैचों में 143 रन बनाए थे।

बल्लेबाजों में रोहित का जलवा

भारतीय ओपनर रोहित शर्मा भारत के शीर्ष बल्लेबाज बने हुए हैं। वह पहले की तरह सातवें स्थान पर काबिज हैं। रोहित की कप्तानी में भारत ने हाल में बांग्लादेश को टी-20 सीरीज में 2-1 से मात दी। केएल राहुल रविवार को अर्द्धशतक जमाने के दम पर एक पायदान ऊपर आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं। पिछले कुछ समय से रन बनाने के लिए जूझ रहे शिखर धवन 12वें, इस सीरीज में नहीं खेलने वाले नियमित कप्तान विराट कोहली 15वें और खराब फॉर्म में चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 89वें स्थान पर खिसक गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App