चिल्ड्रन-डे पर काटा 15 किलो का केक

By: Nov 15th, 2019 12:20 am

 सोलन शहर के माल रोड पर शिव बेकर्स ने बच्चों संग मनाया बाल दिवस, एएसपीडा. शिव कुमार ने की बतौर मुख्यातिथि शिरकत

सोलन – चिल्ड्रन-डे के अवसर पर शहर के माल रोड पर शिव बेकर्स द्वारा 15 किलो का केक काटा गया। यह केक विशेष रूप से तैयार किया गया था। इस केक पर खासतौर से बेटी है अनमोल एवं से नो टू ड्रग्स का संदेश लिखा गया था। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोलन डा. शिव कुमार शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने नन्हें-नन्हें बच्चों संग केक काटा और सभी को चिल्ड्रन-डे की बधाई दी। इस मौके पर बच्चों ने भी भारत माता का जयकारा लगाया और खुशी से झूम उठे। इस दौरान शिव बेकर्स के मालिक एवं व्यापार मंडल सोलन के प्रधान मुकेश गुप्ता, महासचिव मनोज गुप्ता, विनेश धीर सहित कई लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान मुख्यातिथि द्वारा से नो टू ड्रग्ज पर दो वीडियो रिलीज किए गए। जिसके माध्यम से लोगों को नशे से दूर होने का संदेश दिया गया। बता दें कि शिव बेकर्स द्वारा हर वर्ष 14 नवंबर को चिल्ड्रन-डे धूमधाम से मनाया जाता है। इस खास मौके पर नन्हें-नन्हें स्कूली बच्चों को एकत्र किया जाता है। इसके लिए स्कूली बच्चों को भी इंतजार रहता है। साथ ही साथ हर वर्ष शिव बेकर्स द्वारा समाजिक कुरितियों को दूर करने के लिए एक सुंदर संदेश दिया जाता है। मुख्यातिथि डा. शिव कुमार शर्मा ने कहा कि यह एक बहुत सराहनीय प्रयास है। सोलन पुलिस नशे के खिलाफ अभियान छेड़े हुए है, जिसमें जनसहयोग भी प्राप्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि नशे के खात्मे के लिए हर व्यक्ति को आगे आना होगा, ताकि इस बुराई को जड़ से खत्म किया जा सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App