चीता टीम ने जीता वालीबाल मैच

By: Nov 20th, 2019 12:21 am

वल्लभ कालेज में एनसीसी एयरविंग यूनिट के कार्यक्रम में मुकाबलों का दौर

मंडी –वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी में एनसीसी एयरविंग यूनिट ने एनसीसी सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सप्ताहभर आयोजित खेलकूद स्पर्धा का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डा. राकेश शर्मा ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि एनसीसी एयरविंग यूनिट का नेतृत्व एनसीसी  एयरविंग अधिकारी सहायक प्रो. डा. चमन लाल क्रांति सिंह कर रहे हैं। एनसीसी एयरविंग कैडेटों ने अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर महाविद्यालय व देश का नाम रोशन किया है। राष्ट्रीय कैडर कोर एकता व अनुशासन का अनुसरण करते हुए देश के लिए उत्कृष्ट नागरिक बनाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। महाविद्यालय के एनसीसी एयविंग कैडर रूस, बंगलादेश, कजाकिस्तान, वेयतनाम में युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत देश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। इसके उपरांत एनसीसी एयरविंग के अधिकारी प्रो. डा. चमन लाल क्रांति सिंह ने कहा कि प्रदेश एयर स्क्वार्डन के दिशा-निर्देश पर कालेज में एनसीसी सप्ताह पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। पहले दिन खेलकूद स्पर्धा का आयोजन किया गया। इसमें एनसीसी एयरविंग मंडी की चीता व चेतक टीमों के मध्य वालीबाल स्पर्धा का आयोजन किया गया। इसमें चीता टीम ने चेतक टीम को आठ अंकों से पराजित किया, जबकि 800 मीटर की दौड़ में पुरुष वर्ग में एनसीसी एयरविंग कैडर अजय प्रथम, जितेंद्र द्वितीय व कैडर हेमराज ने तीसरा स्थान हासिल किया। इसके अलावा 100 मीटर स्पर्धा छात्रा वर्ग में अ समूह में प्रथम स्थान पर नेहा, द्वितीय स्थान कैडर तनू व तृतीय स्थान मनीषा ने अर्जित किया। बी समूह में केडर डिंपल ने प्रथम, तम्मना ने द्वितीय और कैडर सिमरन ने तीसरा स्थान हासिल किया। उन्होंने बताया कि सप्ताहिक कार्यक्रम में सामुदायिक विकास कार्यक्रम आधारित नशा मुक्ति, स्वच्छता पर्यावरण, सांस्कृतिक कार्यक्रम, रक्तदान, जागरूकता रैली, व्याख्यान शृंखलाओं व खेलकूद स्पर्धाओं का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर वरिष्ठ प्रो. तेज सिंह वर्मा, प्रो. विजय कुमार व प्रकाश (शारीरिक शिक्षा विभाग) उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App