चूड़ी जो खनकी…. पर झूमे नेसांग स्कूल के होनहार

By: Nov 21st, 2019 12:20 am

रिकांगपिओ – राजकिय उच्च विद्यालय नेसांग स्कूल में  वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह मनाया गया। स्कूल के इस वार्षिक कार्यक्रम में किन्नौर भारतीय जनता पार्टी पूह मंडल अध्यक्ष सुभाष नेगी मुख्यातिथि पहुंचे। इस दौरान गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में किन्नौर भाजयुमों अध्यक्ष सुनील नेगी, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य गंगा चंद नेगी सहित पूर्व पंचायत उप प्रधान नेसांग रघुनाथ सिंह नेगी उपस्थित थे। स्कूल के इस वार्षिक समारोह में पहुंचने पर स्कूली बच्चों के अभिभावकों सहित स्कूल स्टाफ  व बच्चों ने सभी का फूल मालाओ से स्वागत किया। सर्वप्रथम मुख्यातिथि ने मां सरस्वती के समुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान स्कूली बच्चों ने एक के बाद एक कई कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। इस दौरान फागुनी पाठक द्वारा गाया गीत चूडि़यां जो खनकी हाथों में गाने पर बच्चों ने खूब वाह वाही लूटी। नेसांग स्कूल के इस वार्षिक पारितोषिक कार्यक्त्रम के मुख्यातिथि सुभाष  नेगी ने अपने संबोधन में कहा कि यह अच्छी बात है कि नेसांग स्कूल के बच्चे पढ़ाई के साथ साथ खेल गतिविधियों में भी हमेशा ही बढ़-चढ़ कर आगे आते रहे है। इस के लिए उन्होंने स्कूल स्टाफ  को भी बधाई दी। इस दौरान नेगी ने पूरे वर्ष भर के दौरान पढ़ाई व अन्य गतिविधियों में अव्वल स्थान प्राप्त करने वाले सभी होनहारों को पुरस्कार दे कर सम्मानित भी किया। इस अवसर पर मुख्यातिथि व उन के साथ आए अन्य सभी लोगों में स्कूल प्रबंधन को 30, 000 रुपए की सहायता राशी देने की धोषणा की, ताकि स्कूल की वार्षिक गतिविधियों को और बढ़ावा दे सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App