चोटियों पर बर्फबारी के बाद बढ़ी कंपकंपी, आग सेंकते रहे लोग

By: Nov 5th, 2019 12:20 am

भरमौर –मौसम के करवट बदलने के चलते रविवार रात को जिला के उंचाई वाली पहाडि़यों पर हल्का हिमपात हुआ है, जबकि निचले इलाकों में कुछ वक्त के लिए जोरदार बारिश हुई है। लिहाजा बर्फबारी और बारिश के होने के बाद समूचा उपमंडल कड़ाके की ठंड की चपेट में आ गया है। हालात यहां तक पहंुच गए है कि लोग अलाव जलाकर ठंड से बचने का प्रयास करते नजर आ रहे हंै। कुल-मिलाकर मौसम के करवट बदलने के साथ ही उपमंडल में ठंड का प्रकोप बढ़ना शुरू हो गया है। अहम है कि मौसम विभाग की ओर से बीते दिनों बारिश और बर्फबारी होने का पूर्वानुमान लगाया था, जिसके बाद दो दिनों तक मौसम खराब होने के बाद रविवार रात के समक्ष उपमंडल के निचले इलाकों में बारिश, जबकि पहाड़ों पर हिमपात का दौर आरंभ हो गया। जो कि देर रात तक जारी रहा। तड़के भी हलकी बारिश उपमंडल के विभिन्न हिस्सों में दर्ज की गई है। उधर, तामपान में गिरावट आने के चलते उपमंडल में ठंड का प्रकोप भी बढ़ गया है। दिन के समय भी मौसम खराब होने की स्थिति में लोग अलाव सेंकते नजर आ रहे हंै।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App